---Advertisement---

सबसे पतला आईफोन कल लॉन्च करेगी एपल:इस साल भी फोल्डेबल फोन नहीं आएगा

By Muskan Thakur

Published :

Follow
Apple will launch the thinnest iPhone tomorrow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : एपल 9 सितंबर को अपने लॉन्च इवेंट ‘ऑव ड्रॉपिंग’ में आईफोन 17 सीरीज पेश करेगी। बीते कुछ साल में एपल के प्रोडक्ट्स में ज्यादा इनोवेशन नहीं दिखा है। इस बार भी कयास लगाए जा रहे हैं कि एपल छोटे-मोटे बदलावों के साथ ही इस सीरीज को पेश करने वाली है।
कई लोग मानते हैं कि 2011 में कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स के निधन के बाद एपल ने कोई बड़ा इनोवेशन नहीं किया है। दूसरी तरफ, सैमसंग जैसी कंपनियां फोल्डेबल फोन्स, AI और नए हार्डवेयर के साथ तेजी से आगे बढ़ रही हैं। तो क्या अब एपल इस रेस में पिछड़ रहा है?

ये भी पढ़े : Tata Motors की Jaguar Land Rover कंपनी पर साइबर अटैक, प्रोडक्शन और सेल्स पर पड़ा असर

लॉन्च इवेंट से जुड़ी 5 बड़ी बातें…

स्लिम फोन: आईफोन 17 एयर को लॉन्च किया जा सकता है। ये एपल का सबसे पतला फोन होगा। ये लॉन्च होता है तो ये iPhone X के बाद सबसे बड़ा डिजाइन बदलाव होगा।

सेल्फी कैमरा: इस बार सभी मॉडल्स में 24MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। पहले 12MP फ्रंट कैमरा मिलता था। प्रो मॉडल्स में पहली बार 8K वीडियो रिकॉर्डिंग दी जा सकती है।

पावर बैकअप: आईफोन 17 और प्रो मैक्स में 5000mAh से ज्यादा की बैटरी हो सकती है। इसके साथ 35W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

एआई फीचर्स: आईफोन 17 में एपल इंटेलिजेंस के साथ अपडेटेड सिरी, AI-बेस्ड फोटो/वीडियो एडिटिंग, ऑटोमैटिक टेक्स्ट समरी और जेनमोजी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

कीमत: भारत में स्टैंडर्ड आईफोन 17 की कीमत 79,900 रुपए से शुरू हो सकती है, जो इसके टॉप मॉडल प्रो मैक्स के लिए 1,64,900 रुपए तक जा सकती है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---