सोशल संवाद/डेस्क : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2024 सत्र 1 के लिए पंजीकरण की समय सीमा 4 दिसंबर तक बढ़ा दी है.सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. आवेदन सुधार विंडो 6 से 8 दिसंबर तक खुली रहेगी. जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि रिजल्ट 12 फरवरी को घोषित किया जाएगा.
एनटीए की तरफ से इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि पहले आवेदन ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया 01.11.2023 को Https://Jeemain.Nta.Ac.In/ पर जारी है. एनटीए के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) – 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 4 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिये गए हैं.