सोशल संवाद/ डेस्क: आरआरवी ने युवाओं से टेक्नीशियन के 6238 विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं। युवा इसके लिए 28 जुलाई तक अनलाइन आवेदन कर सकते है। और सरकारी नौकरी का सपना पीर कर सकते है।
टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल 183
टेक्नीशियन ग्रेड-III 6055
यह भी पढ़ें: नहीं कटेगा वोटर लिस्ट से नाम, SC को चुनाव आयोग ने दिलाया भरोसा
टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल पद के लिए मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फिजिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटर साइंस/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इंस्ट्रूमेंटेशन या संबंधित विषय में बीएससी करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा दिये गये विषयों के साथ इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा करनेवाले भी आवेदन के पात्र हैं.
वहीं टेक्नीशियन ग्रेड-III पद के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन/ एसएसएलसी के साथ एनसीवीटी/ एससीवीटी द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थानों से संबंधित ट्रेड में आईटीआई करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल पद के लिए आवेदन करनोवाले उम्मीदवार की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, टेक्नीशियन ग्रेड-III के लिए 18 से 30 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियुमानुसार छूट प्रदान की जायेगा.टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-5 के अनुसार 29200 रुपये एवं टेक्नीशियन ग्रेड-III पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-5 के अनुसार 19900 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिन के माध्यम से किया जायेगा. सीबीटी 90 मिनट का होगा, जिसमें जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एवं इंग्लिश लैंग्वेज के कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 28 जुलाई, 2025.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है.