सोशल संवाद/ डेस्क: MBA करने के लिए अगर आप इच्छुक है तो बड़ी खबर सामने आई है। XLRI जेवियर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स ने XAT 2026 (जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट xatonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में एक बार फिर से अपराधी बेलगाम, 24 घंटे के अंदर दो फायरिंग की घटना
XAT एक राष्ट्रीय स्तर की मैनेजमेंट एंट्रेंस परीक्षा है। इसके जरिए भारत के 250 से अधिक बिजनेस स्कूलों में MBA या PGDM प्रोग्राम में दाखिला मिलता है. यह परीक्षा XLRI, जमशेदपुर के अंतर्गत होती है, लेकिन देशभर के कई टॉप संस्थान इस स्कोर को स्वीकार करते हैं।
- सबसे पहले XAT की ऑफिशियल वेबसाइट xatonline.in पर जाएं.
- “Register” बटन पर क्लिक करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल ID दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स (फोटो, सिग्नेचर आदि) अपलोड करें.
- एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करें.
- फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.
- XLRI जेवियर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) 2026 के आवेदन प्रक्रिया दिसंबर 2025 तक चलेगी. इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2025 है. इसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी 2026 को होगा.
- यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और देश के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी. परीक्षा में वेरबल और लॉजिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, डेटा इंटरप्रिटेशन, जनरल नॉलेज और एसे राइटिंग जैसे सेक्शन शामिल होते हैं.