सोशल संवाद/ डेस्क: झारखंड में सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 1373 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य के स्कूलों में खाली पदों को भरा जाएगा जिससे शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
झारखंड में सेकेंडरी टीचर भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 27 जून 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
JSSC Teacher Recruitment Application ऐसे करें आवेदन
- इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- jssc.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर JSSC Senior Teacher Recruitment 2025 Application 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
- JSSC झारखंड शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन ही किया जाएगा. अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र और फोटो पहचान पत्र पहले से तैयार रखने होंगे ताकि आवेदन में किसी तरह की दिक्कत न आए. आवेदन फीस का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरना होगा और दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- 1373 पदों पर भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ BEd या समकक्ष शिक्षण योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थियों को झारखंड राज्य के नियमानुसार टीईटी (Teacher Eligibility Test) पास होना भी जरूरी है. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा. इसमें सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे लेवल 5 के तहत सैलरी मिलेगी. इसमें सैलरी 35,400 रुपये 1,12,400 रुपये तक होगी।