सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड गृह रक्षा वाहिनी की ओर से झारखंड होम गार्ड भर्ती (Jharkhand Home Guard Recruitment 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पुनः 9 से 16 जुलाई तक के लिए खोली गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार 7वीं/ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए बिना देरी करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर लें। कल यानी 16 जुलाई 2025 को इस भर्ती के लिए विंडो बंद हो जाएगी।
यह भी पढ़े : AIIMS पटना में 152 सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.jharkhand.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी फॉर्म का डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके सीधे आवेदन किया जा सकता है।
फॉर्म भरने से पहले चेक कर लें योग्यता
इस भर्ती में ग्रामीण गृह रक्षकों के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ने न्यूनतम 7वीं पास की हो एवं उच्चतर संबंधित योग्यता प्राप्त की हो। शहरी गृह रक्षकों के पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार ने न्यूतनम 10वीं पास की हो एवं उच्चतर संबंधित योग्यता हासिल की हो।
उम्र
होम गार्ड पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 19 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- झारखंड होम गार्ड भर्ती आवेदन पत्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.jharkhand.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- अंत में पूर्ण रूप से सबमिट हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
चयन के लिए शारीरिक योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 162 सेमी होनी चाहिए। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी एवं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 148 सेमी होनी चाहिए।
पुरुष उम्मीदवार जो सामान्य, ओबीसी, बीसी श्रेणी से आते हैं उनका सीना 79 सेमी और एससी, एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को सीना 76 सेमी होनी चाहिए।