सोशल संवाद /डेस्क : आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर शनिवार को पोस्ट शेयर किया जिसमे वह एली अवराम को गोद में उठाए दिखे. एली अवराम ने हाथ में फूल लिया था. दोनों मुस्कुरा रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए आशीष चंचलानी ने कैप्शन में लिखा, “फाइनली”. हलाकि कुछ कन्फर्म नहीं किया है की दोनों साथ में है की नहीं, हो सकता है फिल्म की शूटिंग कर रहे हो साथ मिल कर वजह जो भी हो पर फेंस और आशीष के इंडस्ट्री के दोस्तों और साथी कलाकारों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में प्यार और शुभकामनाओं की बौछार कर दी. कई लोगों ने हार्ट और फायर के इमोजी कमेंट किए.
कब मिले थे दोनों
आशीष चंचलानी और एली अवराम की डेटिंग को लेकर इस साल की शुरुआत में अफवाहें फैलीं. दोनों को फरवरी में आयोजित एले लिस्ट 2025 इवेंट में साथ देखा गया था. दोनों इस इवेंट में साथ नजर आए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो
आपको बता दें कि हाल ही में एली एवराम फिल्म ‘बी हैप्पी’ में नज़र आई थीं। इससे पहले वह 2023 में ‘गणपथ’ और 2022 में ‘गुडबाय’ में नज़र आई थीं। बता दें कि आशीष चंचलानी एक यूट्यूबर, एक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। अब दोनों के रिश्ते को लेकर फैन्स काफी खुश हो गए हैं। साथ ही बधाई भी दे रहे हैं। अभी तक एलि ने इसको लेकर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी है।