सोशल संवाद/डेस्क: आज-कल दोमुंहे बालों की समस्या से सभी परेशान है | तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और बढ़ता प्रदूषण हमारी सेहत ही नहीं बल्कि हमारे बालों को भी प्रभावित करता है जिससे कई लोग परेशान रहते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक है जो दोमुंहे बालों से परेशान रहते हैंतो इन टिप्स को फॉलो करें।
बालों के देखभाल के टिप्स : शायद ही कोई ऐसा हो जिसे लंबे, घने और काले बालों की चाहत न हो। अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई उपाय अपनाते हैं। हालांकि, धूल-मिट्टी, प्रदूषण और बिगड़ती जीवनशैली की वजह से न सिर्फ सेहत और त्वचा, बल्कि बाल भी काफी प्रभावित होते हैं। इनकी वजह से बालों से जुड़ी कई समस्याओं होने लगती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल हमेशा हेल्दी रहे तो अपने बालो में तेल जरूर इस्तेमाल करे |
दोमुंहे बाल इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे कई लोग परेशान रहते हैं।
आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में, जिनसे दोमुंहे बालों से बचा जा सकता है-
ऐसे करें दोमुंहे बालों से बचाव
•नियमित रूप से हेयरकट करवाने से दोमुंहे बाल नहीं होते हैं।
•बालों को प्रतिदिन न धुलें। इससे बाल कमजोर और रूखे होते हैं, जिससे दोमुंहे बाल होने की संभावना बढ़ जाती है।
•हीटिंग ट्रीटमेंट जैसे हेयर स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग आयरन, ब्लो ड्रायर आदि का कम उपयोग करें।
•कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें। ये बालों के टिप का ख्याल रखते हैं और इन्हें दोमुंहे होने से बचाते हैं। आजकल लीव इन प्रोडक्ट भी मार्केट में उपलब्ध हैं, जिन्हें बालों में लगा कर छोड़ दिया जाता है, जिससे ये लंबे समय तक बालों में रहते हैं और बालों को पोषण देते हुए उन्हें दोमुंहे होने से बचाते हैं।
•हेयर कलर करने से भी दोमुंहे बाल होते हैं। कलर में मौजूद केमिकल हेयर क्यूटिकल को कमजोर करते हैं, जिससे बाल दोमुंहे हो सकते हैं।
•बालों को धुलने के बाद जोर-जोर से झटक कर न सुखाएं। इन्हें किसी सॉफ्ट कॉटन टॉवल में लपेट कर रखें और पानी सोख लेने के बाद हल्के हाथों से सहलाते हुए सुखाएं।
•प्लास्टिक के ऐसे रबर बैंड न लगाएं, जिन्हें खोलने पर सारे बाल खिंचने लगे।