November 18, 2024 2:18 am

बहुत उपयोगी है अर्जुन की छाल,जाने इसके फायदे

सोशल संवाद/डेस्क: अर्जुन वृक्ष एक सदाबहार यानी हमेशा हरा-भरा रहने वाला वृक्ष है जो लगभग 60 से 80 फीट ऊंचा होता है. इसके छाल का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है. इसे न केवल डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिलती है बल्कि और भी अन्य बीमारियों के लिए भी फायदेमंद होता है.
आइए जानते है कौन-कौन से बीमारियों के लिए फायदेमंद है अर्जुन छाल:-

डायबिटीज को करे कंट्रोल
जो लोग डायबिटीज से छुटकारा पाना चाहते हैं उन्हें अर्जुन की छाल का काढ़ा पीना चाहिए. इसके लिए अर्जुन की छाल को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें. प्रतिदिन आधा गिलास से भी कम इस काढ़े का सेवन करें. इसे रोज सुबह पीने से मधुमेह से राहत पाया जा सकता है.
एसिडिटी से राहत दिलाने
अर्जुन की छाल के प्रयोग से एसिडिटी से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए अर्जुन की छाल का काढ़ा बनाकर प्रतिदिन सेवन करना चाहिए. इससे पेट में गैस से राहत मिलता है.
कान के दर्द
अगर किसी के कान में दर्द है तो अर्जुन की छाल का रस का इस्तेमाल करें. इसके लिए 3-4 बूँद अर्जुन की छाल का रस कान में डालें इससे कान का दर्द कम होता है.
बुखार में फायदेमंद
बदलते मौसम के कारण अगर किसी को बुखार हुआ है तो ऐसे लोगों को अर्जुन की छाल का काढ़ा पीना चाहिए. इसके लिए 1 चम्मच अर्जुन छाल चूर्ण को गुड़ के साथ मिलकार प्रतिदिन सेवन करें. ऐसा करने से मात्र दो दिन में बुखार से निजात पाया जा सकता है.
पिंपल्स से छुटकारा
अगर आप मुँहासे से परेशान हैं तो अर्जुन की छाल का प्रयोग करें. इसके लिए अर्जुन की छाल के चूर्ण को मधु में मिलाकर लेप बना लें और अपने चेहरे पर प्रतिदिन लगाएं. ऐसा करने से मुँहासों से छुटकारा पाया जा सकता है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है