March 15, 2025 5:43 pm

अरका जैन यूनिवर्सिटी : एमई एवं ईईई के 12 छात्रों का ब्रेम्बो ब्रेक इंडिया में चयन

अरका जैन यूनिवर्सिटी :

सोशल संवाद/जमशेदपुर : गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है. यूनिवर्सिटी में प्रतिष्ठित कंपनी ब्रेम्बो ब्रेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया, जिसमें यूनिवर्सिटी के डिप्लोमा इन एमई एवं ईईई के 12 विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया. चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी हुई, जिसमें एप्टीट्यूड कम टेक्निकल टेस्ट, टेक्निकल राउंड इंटरव्यू व पर्सनल इंटव्यू शामिल था.

विद्यार्थियों को डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पद पर चयनित किया गया है, जिन्हें चाकन, पुणे में पदस्थापित किया जाएगा. कंपनी की ओर से इन विद्यार्थियों प्रथम वर्ष में 23 हजार रुपये प्रतिमाह के पैकेज पर लॉक किया गया है. कैंपस प्लेसमेंट में कंपनी की ओर से अरका जैन यूनिवर्सिटी की ओर से ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के हेड हिमांशु कुमार सिन्हा, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राहुल रेज, शशिकांत शर्मा व जेबा बख्तियार की सराहनीय भूमिका रही. इस दौरान यूनिवर्सिटी की ओर से निदेशक अमित श्रीवास्तव एवं कुलपति डॉ ईश्वरन अय्यर भी उपस्थित थे. उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

उल्लेखनीय है कि मशीनरी, औद्यौगिक वाहन, मोटरबाइक, कार आदि के अवयव एवं ब्रेकिंग सिस्टम डिजाइन, विकसित व उत्पादन के क्षेत्र में ब्रेम्बो विश्व की अग्रणी कंपनियों में से एक है. 70 देशों में कंपनी अपने उत्पादों का विपणन करती है. इस कंपनी के इटली, यूके, पोलैंड, स्पेन, जर्मनी, ब्राजील, अर्जेंटिना, यूएसए, मैक्सिको, चाइना व भारत समेत अन्य देशों में इसके प्रोडक्शन साइट्स हैं.

चयनित विद्यार्थी : राहुल कुमार, श्यामल समंतो, निहारिका रंजन नायक, श्रुति साहू, सी रिया, पियूष चौरसिया, संदीप गोप, अंशु विश्वकर्मा, नीरज कुमार, अंजय डे, चिन्मय सिंह महापात्र, आकाश उपाध्याय.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने