---Advertisement---

अरका जैन विश्वविद्यालय : फैशन फॉरवर्ड के रैंप पर दिखा कमाल के कॉस्ट्यूम कलेक्शन

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
अरका जैन विश्वविद्यालय : फैशन फॉरवर्ड

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : अरका जैन विश्वविद्यालय के फैशन डिज़ाइन विभाग ने बेल्डीह क्लब हॉल में फैशन फॉरवर्ड नाम से एक फैशन शो अंग्रेजी विभाग के सहयोग से आयोजित कर अपने इन-हाउस डिज़ाइन कलेक्शंस को  दर्शकों के सामने रैंप वाक के माध्यम से रखा। साठ से अधिक मॉडल्स ने रैंप पर फैशन के ट्रेंड सेट करते हुए कॉस्टूम्स पेश किये जिसे काफी सराहा गया। 

यह भी पढ़े : एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी:KIIT को एशिया में 184वें स्थान पर आंका गया, जबकि भारत में 8वें स्थान पर रहा KIIT

इस शो में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी जिन्होंने कहा कि अरका जैन विश्वविद्यालय कम ही समंय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काफी ऊँचा मुकाम हासिल किया है और फैशन फॉरवर्ड जैसे फैशन शो से विश्वविद्यालय ने साबित किया है कि ये बड़े शहरों के संस्थाओं के समकक्ष खुद को स्थापित कर लिया है। विशिष्ट अतिथियों में  को-ओपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, टाटा स्टील के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के पूर्व हेड रूना राजीव कुमार, बंगलोर के और लैक्मे फैशन वीक फेम डिज़ाइनर पद्म राज केसरी, समाज-सेवी सोनिया खनूजा समेत शहर के नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं।

विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट के अध्यक्ष प्रो एसएस रज़ी, निदेशक-सह-कुलसचिव डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, कैंपस डायरेक्टर डॉ अंगद तिवारी, वित्त पदाधिकारी ऋचा गर्ग, संयुक्त कुलसचिव डॉ जसबीर सिंह धंजल, फैशन डिज़ाइन विभाग के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर उषा किरण बारला ने अतिथियों का अभिनन्दन किया और अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ राजकुमारी घोष ने औपचारिक स्वागत भाषण दिया।  

इस अवसर पर डॉ अंगद तिवारी ने विश्वविद्यालय की ओर से कहा कि इस शो के मनमोहक कॉस्टूम्स विश्वविद्यालय के फैशन डिज़ाइन के विद्यार्थियों ने बनाया है जो इस बात  कि अब जमशेदपुर में भी फैशन डिज़ाइन में ऊँचे स्तर की स्किल बेस्ड पढ़ाई कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि अरका जैन विश्वविद्यालय के फैशन डिज़ाइन विभाग ने समय को जाना है और अपने विद्यार्थियों को नीड बेस्ड स्किल दिया है। 

कुलसचिव डॉ अमित श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी कोशिश है कि शहर और झारखण्ड राज्य से किसी भी क्षेत्र के शिक्षा के लिए किसी को बाहर पलायन न करना पड़े। 

विदित हो कि मुख्य शो के बाद शहर के कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने एक रैंप वाक कांटेस्ट में भागीदारी निभाई कार्यक्रम के दरम्यान कंदिशा नृत्य ने भी काफ़ी तालियां बटोरी। उक्त शो को सफल करने में फैशन डिजाइन के विभागीय प्रधान प्रो उषा किरण बारला, सहायक प्राध्यापक अनूप कुमार सिंह, मनीषा सिंह, पूनम कुमारी का विशेष योगदान रहा। साथ ही एमओयू पार्टनर्स कला मंदिर, स्वच्छता पुकारे एवं आदिवासी डॉट ऑर्ग के अलावे प्रोजेक्ट रिडेनीम, लैक्मे अकादमी, एक्टिव फॉर एवर और डर्टी पॉज का भी सहयोग रहा। 

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट