November 9, 2024 1:45 pm
advertisement

अरका जैन विश्वविद्यालय: स्वच्छता ही सेवा के तहत आम बगान में स्वच्छता अभियान का किया आयोजन

advertising

सोशल संवाद/डेस्क : अरका जैन विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के इकाई ने भारत सरकार की योजना स्वच्छता ही सेवा के अनुसार साक्ची स्थित आम बागान के नेताजी स्टैचू के परिसर को स्वच्छ किया। एन एस एस के स्वयंसेवक, कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर पारस मिश्रा, प्रोग्राम अधिकारी डॉ मनोज कुमार पाठक एवं डॉ राजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में 1 घंटे से अधिक उक्त स्थल को स्वच्छ किया गया एवं लोगों के बीच यह संदेश दिया गया कि हमें अपने आसपास अवश्य ही स्वच्छता का माहौल बनाए रखना चाहिए।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव सह निदेशक अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कहा कि हमें सभी तरह की स्वच्छता को जीवन में अपनानी चाहिए ताकि हम सभी स्वस्थ रहें एवं एक खुशहाल माहौल में जी सके। निदेशक परिसर डॉ अंगद तिवारी ने कहा कि हमें स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए।  इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया। स्वयंसेवकों की अच्छी खासी संख्या के साथ प्रो राजकुमारी घोष, संयुक्त कुलसचिव जसवीर सिंह धांजल, प्रो अभिषेक उपाध्याय,  प्रो श्याम कुमार उपस्थित रह कर अपना श्रम दान दिया। नेताजी के मूर्ति पर माल्य अर्पण किया गया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है ये हैं मलेरिया के लक्षण Ice Bath लेने के फायदे कितने मिनट तक उबालनी चाहिए चाय पन्ना पहनने के लाभ