---Advertisement---

Arka Jain University Convocation: अरका जैन का दीक्षांत समारोह 3 जून को, 2322 विद्यार्थियों को मिलेगा शैक्षणिक सम्मान

By Riya Kumari

Published :

Follow
Arka Jain University

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी (AJU) अपने तीसरे दीक्षांत समारोह के लिए पूर्णत: तैयार है. यह समारोह 3 जून 2025 को आयोजित होगा. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

यह भी पढ़े : JEE ADVANCE में AIR 385 लाकर ध्रुव प्रकाश ने कोल्हान का नाम किया रौशन, आईआईटी दिल्ली या बॉम्बे से रिसर्च का सपना

2322 विद्यार्थियों को मिलेगा शैक्षणिक सम्मान

इस वर्ष 2023 और 2024 के स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों से उत्तीर्ण 2322 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. इनमें से अधिकांश को पहले ही प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार मिल चुका है, जबकि कुछ उच्चतर अध्ययन में लगे हैं.

48 मेधावी छात्रों को मिलेगा स्वर्ण सम्मान

समारोह का सबसे प्रतीक्षित क्षण होगा गोल्ड मेडल वितरण. विभिन्न विभागों के 48 टॉपर्स को इस विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा. इनमें 2023 के 26 और 2024 के 22 छात्र शामिल हैं. राज्यपाल स्वयं इन विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे.

21 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि

समारोह में 21 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी. इनमें हर्षिता गुप्ता, बिक्रांत तिवारी, मंदीप कौर, विशाखा जोसेफ, स्वेता कुमारी, नौशिन रज़ी, तैयबा खातून, रानी झा, चंचल मंडल, अभिषेक उपाध्याय, शालिनी प्रसाद, अमित कुमार सिंह, शबनम खातून, रोहन विजय शांडिल्य, रीता कुमारी, उषा कुमारी, इम्तियाज अहमद, सुमित कुमार मिश्रा, अमित चतुर्वेदी, बीना और निधि कुमारी शामिल हैं.

शोभायात्रा से बढ़ेगी समारोह की गरिमा

दीक्षांत समारोह की शुरुआत एक शैक्षणिक शोभायात्रा से होगी. इसमें राज्यपाल, कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव एवं विभिन्न संकायों के डीन सम्मिलित होंगे. यह शोभायात्रा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक गौरव को सजीव रूप देगी.

विश्वविद्यालय परिवार की सजग तैयारी

कुलपति प्रो. (डॉ.) ईश्वरन अय्यर, प्रतिकुलपति प्रो. (डॉ.) अंगद तिवारी और कुलसचिव डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय का संपूर्ण परिवार इस समारोह को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने के लिए पूरे उत्साह से जुटा है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---