सोशल संवाद/डेस्क : भारतीय सेना की ओर से अग्निवीर भर्ती परीक्षा (कॉमन एंट्रेस एग्जाम/ CEE) का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पदानुसार 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक करवाया गया था। एग्जाम में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए इंडियन आर्मी की ओर से जल्द ही प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड के लिए जारी की जा सकती है। उत्तर कुंजी केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी की जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
यह भी पढ़े : CBSC Bihar Police Constable Admit Card 2025: 20 जुलाई की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
प्रोविजनल उत्तर कुंजी से अभ्यर्थी अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान करने के साथ ही रिजल्ट का अनुमान भी लगा सकेंगे।
रिजल्ट कब होगा जारी आंसर की जारी होने के बाद इंडियन आर्मी की ओर से भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणाम की घोषणा अगले महीने के अंत तक की जा सकती है। ऑफिशियल डेट की जानकारी के लिए परीक्षार्थियों को समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जायेगा। मेरिट लिस्ट में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर दर्ज होंगे।
कैसे डाउनलोड कर सकेंगे आंसर की
- इंडियन आर्मी अग्निवीर आंसर की जारी होने पर सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशिएल) दर्ज करना होगा।
- अब उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।