सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज दिनांक 15.12.24 को सुमंगल गार्डन ” बनीडीह में अखिल भारत पद्मशाली संयम हैदराबाद” के अध्यक्ष कंदाटला स्वामी एवं महासचिव डा. वानपिल्ली वेंकट राव का जमशेदपुर में आगमन हुआ। अतिथि गण को पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया एवं शाल बसे सम्मानित किया गया। उपरांत इसके दीप प्रज्जवलित कर पद्मशाली संधम. (झारखंड) के सदस्यों के साथ सभा का आयोजन किया गया। पद्मशाली समाज आते है पिछले 1932 से अब तक हम यहाँ जमशेदपुर OBC के अन्तर्गत में रह रहे है और अपने समाज के लिए कार्यरत है।
यह भी पढ़े : अर्जुन मुंडा के बड़े भाई भीमसेन मुंडा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा और भोज का आयोजन
आज तक हम OBC के अन्तर्गत आने वाले लाभांशों से वंचित रहे। OBC के लाभांशों के सदभ में अखिल भारती पद्मशाली संघम” हैदराबाद के अध्यक्ष और महासचिव के साथ विचार विमर्श किया गया। जिसमें पद्मशाली समाज के अध्यक्ष तिप्पना सामाशिवराव, मादावतुला वेंकट लक्ष्मी एवं वानपिल्ली वेंकटराव तथा सचिव चेन्तलपुडी सूर्यप्रकाश राव, पुरम महेन्द्र, कप्पल काली शंकर राव और अन्य सदस्य गणों की उपस्थिति में सभा का आयोजन किया गया। शाके अलावा अन्य सदस्य गण बी राजेश्वर राव, एम एस एस राव, डी महेश कुमार, जी ईश्वर, जे श्रीनिवासराव, सोनपुडी नरसिंह आदि भी शामिल थे। अंत में अतिथि गण ने अपना आभार प्रकट किया ।