सोशल संवाद / झारखंड : झारखंड सरकार ने प्रदेश के कलाकारों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है ।इस ऐतिहासिक फैसले को सुनकर राज्य के कलाकारों में खुशी की लहर है । राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के कलाकारों को 5 लाख का बीमा कवर की घोषणा की है। यह बीमा योजना झारखंड राज्य बीमा योजना के अंतर्गत चलाई जाएगी, जिसके अंतर्गत कलाकारों का बीमा प्रीमियम सरकार खुद वहन करेगी। यह निर्णय पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग की समीक्षा बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मंत्री सुदिव्य कुमार ने की। बैठक में विभागीय सचिव मनोज कुमार, पर्यटन निदेशक अंजली यादव समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। राज्य सरकार का यह फैसला उन कलाकारों के लिए एक बड़ी राहत है जो वर्षों से सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, लेकिन खुद उपेक्षा और आर्थिक तंगी का शिकार रहे हैं।
यह भी पढ़े : झारखंड अलग राज्य के 24 साल बाद में सड़क , स्कूल के लिए तरस रहे है संथाल बहुल गांव सालखुडीह
60 के बाद मिलने वाली पेंशन योजना को बनाया जाएगा सरल
वैसे कलाकार जो 60 वर्ष पूरी कर चुके हैं और पेंशन का लाभ उठा रहे हैं। उनको दिए जाने वाले पेंशन योजना को और भी पहले से सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा। कलाकारों को मिलने वाली पेंशन योजना की प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल और पारदर्शी बनाया जाएगा। अब इसके लिए एक नया पोर्टल विकसित किया जाएगा, जहां हर महीने की 1 से 30 तारीख तक आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन की जांच राज्य स्तरीय समिति द्वारा की जाएगी, जो जिला स्तर की समिति से यह पूछेगी कि संबंधित कलाकार योजना की अर्हता रखता है या नहीं। यदि सभी रिपोर्ट सही पाई गईं, तो कलाकार को तुरंत पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा।
कैसे मिलेगा कलाकारों को बीमा लाभ
कलाकारों को 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा। इसके तहत किसी आपात स्थिति, दुर्घटना या स्वास्थ्य संबंधी आपदा की स्थिति में कलाकार और उनका परिवार सुरक्षित रहेगा। बीमा की राशि का प्रीमियम सरकार खुद अदा करेगी, जिससे कलाकारों को आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ेगा। यह बीमा योजना कलाकारों के सामाजिक सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करेगी।