सोशल संवाद / नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की अरविंद केजरीवाल ने कल रामनिवास गोयल के बाद आज दिलिप पांडे को भी राजनीतिक वनवास में भेज दिया और आश्चर्यजनक है की दोनों ही मामलों में संबंधित नेता के त्याग पत्र के एक घंटे में अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में उनके विकल्प को भी शामिल कर लिया।
यह भी पढ़े : भाजपा-आरएसएस देश के सबसे बड़े ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग- कांग्रेस
कपूर ने कहा है की कल रामनिवास गोयल के पत्र में उनका दर्द साफ झलक रहा था तो आज दिलिप पांडे की एक्स पोस्ट पर त्याग पत्र घोषणा में उनके द्वारा अपनी पुस्तक “गुलाबी खंजर” का जिक्र कुछ ऐसा था मानो कहना चाह रहे हों की केजरीवाल आपके पीठ में मारे “लाल खंजर” ने बहुत दुख दिया।