---Advertisement---

अरविंद केजरीवाल का आचरण, छवि और उनका किरदार सभी संदेह के घेरे में है – वीरेंद्र सचदेवा

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
अरविंद केजरीवाल का आचरण, छवि और उनका किरदार सभी संदेह के घेरे में है - वीरेंद्र सचदेवा

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ): भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद सुधांशु त्रिवेदी की उपस्थिती में आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आचरण, छवि और उनका किरदार सभी संदेह के घेरे में है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे अपना इस्तीफा जनता के उपर छोड़ते हैं जबकि जनता ने तो अपना फैसला बहुत दिन पहले ही सुना दिया था जब जेल का जवाब वोट से कैंपेन लेकर जनता के बीच गए थे और जनता ने उन्हें जेल भेज दिया।

दिल्ली वालों को संदेह है की केजरीवाल इस्तीफा नही देंगे और उनके पूर्व कार्यकलाप, बातों से बदलना सब उनकी घोषणा पर शंका उत्पन्न करते हैं। प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय मीडिया सह संयोजक संजय मयुख और दिल्ली प्रदेश मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : केजरीवाल का दिल्ली CM पद छोड़ने का ऐलान:कहा- दो दिन में इस्तीफा दूंगा; पार्टी विधायक नया मुख्यमंत्री चुनेंगे

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ईमानदारी की बात करने वाले केजरीवाल के भ्रष्टाचार ने दिल्ली को दीमक की तरह खोखला कर दिया है दिल्ली में 40 से 45 लोग जलभराव में अपनी जान गंवा देते हैं। मुफ्त बिजली का नाम है पर 45% सरचार्जेज के साथ बिजली बिल आ रहा है।  8.50 रुपए से 17 रुपए यूनिट तक कमर्शियल चार्ज वसूल कर उपभोक्ताओं के कमर तोड़ी जा रही हैं। यहां तक की झुग्गी झोपड़ी के लोगों को भी हजारों रुपए के बिजली बिल आ रहे हैं। दिल्ली में एक-एक बूंद पानी के लिए हमने दिल्ली वालों को तरसते हुए देखा है और पानी के लिए लोगों का कत्ल होते हुए देखा है क्योंकि टैंकर माफिया को शह देने का काम अरविंद केजरीवाल सरकार ने किया है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुफ्त और विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की बात करने वाले केजरीवाल बताएं कि आज भी सरकारी अस्पतालों के आधे से ज्यादा आईसीयू सेंटर काम नहीं कर रहा है, तीन-तीन साल बाद की डेट मिलती है और मोहल्ला क्लीनिक में तो एक-एक फोन नंबर में 12000 से ज्यादा टेस्ट दिखाकर उसका कमीशन खाया जाता है। दिल्ली की सरकारी अस्पताल में नकली दवाइयां बेची जा रही है।

सचदेवा ने कहा कि शिक्षा की बात करने वाले केजरीवाल बताएं कि उनके मंत्री ने शराब से शिक्षा का व्यापार किया। नवी क्लास में एक लाख बच्चों को फेल कर दिया जाता क्योंकि बोर्ड में आपको दसवीं में परिणाम ठीक करना है। विपक्षी नेताओं और अधिकारियों पर जासूसी करने वाले केजरीवाल अपनी जासूसी कांड भूल गए और आज वह विपक्ष के दलों से गुहार लगा रहे हैं। दिल्ली जल बोर्ड जो पहले फायदे में था आज 73000 के लोन में दबा है और इससे संबंधी कितने अधिकारी आज जेल जा चुके हैं।

जिन ऑटो वालों के दम पर केजरीवाल सरकार बनाने की बात करते थे, उन ऑटो के परमिट पर भी घोटाला किया है। इतना ही नहीं महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर पैनिक बटन घोटाला किया है।सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली की जनता 8 करोड़ के बिस्तर पर सोने वाले केजरीवाल से शीश महल का हिसाब मांग रही है जो जनता की गाढ़ी कमाई से बनाया है। और जिसके लिए हजारों पेड़ कटवा दिए गए। अगर केजरीवाल दिल्ली की जनता के बीच जाएंगे तो उन्हें बताना पड़ेगा की 4 लाख का कमोड, आठ करोड़ के बिस्तर कैसा होता है। अगर इतने ईमानदार है तो शीश महल को आम जनता और मीडिया के लिए खोले और बताइए कि आखिर वह सब कहां से आए।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के ही नहीं देश के पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने अपने घर में महिला संसद को बुलाकर उसके साथ बदतमीजी करवाई और उसके साथ मारपीट करवाने का काम किया। आज जिस भ्रष्टाचार में केजरीवाल सरकार डूबी हुई है, पूरे मंत्रिमंडल को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि केजरीवाल सरकार का ऐसा कोई विभाग नहीं जिसमें भ्रष्टाचार नहीं है। आज भगत सिंह की लिखी हुई डायरी दिखा रहे हैं खुद की लिखी हुई स्वराज ही पढ़ देते जिसमें शराब का अभिशाप कहा था और इस शराब का व्यापार करके आप जेल तक पहुंच गए। केजरीवाल सरकार बताएं कि अगर शराब नीति में आपने घोटाला नहीं किया तो जब जांच शुरू हुई तो नीति वापस क्यों लिया। इस पूरे मामले में माननीय न्यायालय ने उन्हें जेल भेजा था और अभी भी कानूनी कार्रवाई चल रही है इसलिए शोर मचाने की जगह उस पर ध्यान दें।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---