---Advertisement---

शाहरुख खान के बेटे आर्यन का डायरेक्शन डेब्यू, नेटफ्लिक्स पर रिलीज फर्स्ट लुक

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
Aryan Khan

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Aryan Khan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं और उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते है। हाल ही में शाहरुख खान ने अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में जीता है। उनकी बेटी सुहाना खान पहले ही आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं, और अब बेटे आर्यन खान भी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं बतौर डायरेक्टर नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्री The Bads of Bollywood से डेब्यू कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: केबीसी 2025 का पहला करोड़पति बना उत्तराखंड का आदित्य कुमार, अब करेंगे 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल का सामना

इस डॉक्यूमेंट्री का फर्स्ट लुक हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है । वीडियो में आर्यन खान पुरानी फिल्मों के डायलॉग पर लिप-सिंक करते नज़र आ रहे हैं, जिनको आवाज़ दी है खुद शाहरुख खान ने। नेटफ्लिक्स ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन लिखा “ज़्यादा हो गया? अब आदत डाल लो।” इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीव्यू 20 अगस्त को रिलीज़ होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे।

पिछले साल भी शाहरुख खान ने कई इंटरव्यूज़ में इसका ज़िक्र किया था। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि वे इस डॉक्यूमेंट्री में नज़र आएंगे। इसके बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। एक #AskMe सेशन में जब एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा कि वे आर्यन को हीरो के रूप में कब लॉन्च करेंगे? तो शाहरुख ने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया “पहले ‘The Bads of Bollywood’ को देखो और आर्यन को एक डायरेक्टर के तौर पर प्यार दो घर में अभी कॉम्पिटिशन नहीं चाहिए।”

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---