[wpdts-date-time]

सौर ऊर्जा आधारित पेयजल योजना मे लगे सिंटेक्स के फट जाने की खबर मिलते ही बालागोडा सरपंच द्वारा अधिकारियों को फोन कर अविलंब बदलने को कहा

सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बड़बिल -जोड़ा प्रखंड के बालागोडा पंचायत क्षेत्र मे बोलानी टाउनशिप से सटे मछुआ ढ़ीपा मे सौर ऊर्जा आधारित मिनी जल आपूर्ति योजना के पानी स्टाक मे लगे  सिंटेक्स फट जाने की खबर मिलने पर बालागोडा सरपंच श्रीमती गौरी खुटिया ने तत्काल जोड़ा प्रखंड के जल आपूर्ति विभागिय अधिकारियों को फोन कर फटे सिंटेक्स को बदलने को कहा।

विदित हो कि मछुआ ढ़ीपा का उक्त सिंटेक्स  लगभग 20दिनो पूर्व फट गया था,सिंटेक्स फट जाने के कारण क्षेत्रवासियों को पेयजल की समस्या से जुझना पड़ रहा है।फटे सिंटेक्स का समाचार  प्रकाशित भी हुआ था।आपको बता दे कि केंदूझर जिला डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फंड से वित्तीय वर्ष2022-2923के योजना मे 461439 रू.की राशि खर्च कर क्षेत्रो मे पेयजल उपलब्ध कराने के लिए   पानी टंकी लगा।एक वर्ष होते होते सिंटेक्स फट गया जो योजना मे लुट की ओर इशारा कर रही है।

Our channels

और पढ़ें