---Advertisement---

अशनीर ग्रोवर का नया शो ‘राइज एंड फॉल’, शालिनी पासी और सीमा सजदेह होंगी शामिल

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Rise and Fall Reality Show

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Rise and Fall Reality Show: स्टार्टअप वर्ल्ड में अपनी पहचान बना चुके बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका नया रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’, जो 6 सितंबर से अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने जा रहा है। ‘राइज एंड फॉल’ का कॉन्सेप्ट बाकी रियलिटी शोज़ से अलग है। इसमें कुल 16 कंटेस्टेंट्स होंगे। कुछ कंटेस्टेंट्स को मिलेगा लग्ज़री से भरपूर पेंटहाउस, जबकि बाकी बेसमेंट में अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए संघर्ष करते नजर आएंगे। शो का यह कॉन्ट्रास्ट दर्शकों के लिए एक अलग ही अनुभव लेकर आने वाला है।

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ सिनेमाघरों में रिलीज, लेकिन क्या दिल जीत पाई ये फिल्म?

स्टार्स की लंबी लिस्ट

इस शो के लिए पहले ही कई पॉपुलर नाम सामने आ चुके हैं। इनमें अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, कीकू शारदा, कुबरा सैत और अपूर्वा मखीजा शामिल हैं। शो का प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में आर्ट एंड डिज़ाइन कलेक्टर शालिनी पासी और फैशन डिज़ाइनर सीमा सजदेह भी नज़र आ सकती हैं। मेकर्स चाह रहे हैं कि दोनों की मौजूदगी शो में ग्लैमर का तड़का लगाए।

हालांकि, अब तक शालिनी पासी और सीमा सजदेह की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि दोनों इससे पहले नेटफ्लिक्स के शो ‘Fabulous Lives of Bollywood Wives’ में भी नजर आ चुकी हैं। ‘राइज एंड फॉल’ का प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। दर्शक शो के कॉन्सेप्ट और कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। अब देखना होगा कि कौन बनेगा ‘राइज एंड फॉल’ का विनर और किसकी किस्मत पलट जाएगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---