सोशल संवाद/डेस्क: Asia Cup 2025 में भारत की जीत पर छाया विवाद, पाकिस्तान खिलाड़ियों की हरकतों से मचा बवाल के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली। लेकिन यह हाई-वोल्टेज मैच केवल खेल तक सीमित नहीं रहा। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की विवादित हरकतों ने मैदान से बाहर भी गर्मी बढ़ा दी और भारत में राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में पाक का रेफरी संग टकराव, अंपायर घायल, शाहीन की ताबड़तोड़ पारी
Asia Cup 2025 फरहान के जश्न पर विवाद
पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बैट को बंदूक की तरह पकड़कर जश्न मनाया। इस इशारे को भड़काऊ और असंवेदनशील बताया गया। शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने इसे ‘आतंकी मानसिकता’ से जोड़ते हुए बीसीसीआई और सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर तीखे अंदाज़ में लिखा कि “यह राष्ट्रीय सम्मान के साथ समझौता है और इसके लिए जिम्मेदारों को जवाब देना होगा।”

Asia Cup 2025 हारिस रऊफ भी विवादों में
भारतीय पारी के दौरान पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने भी दर्शकों की हूटिंग का जवाब देते हुए भड़काऊ इशारे किए। बाउंड्री पर उन्होंने “0-6” का इशारा दिखाया, जिसे पाकिस्तान के विवादित दावे से जोड़ा गया। यही नहीं, शुभमन गिल के चौके के बाद रऊफ और भारतीय बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा के बीच मैदान पर बहस हो गई, जिसे शांत कराने के लिए अंपायर को दखल देना पड़ा।

राजनीतिक बवाल
इन घटनाओं को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार और बीसीसीआई पर निशाना साधा। शिवसेना (UBT) और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि “पाकिस्तान के खिलाफ भारत को खेलना ही नहीं चाहिए था।” उनका आरोप है कि सरकार ने क्रिकेट के नाम पर शहीदों के सम्मान से समझौता किया।
भारत की धमाकेदार जीत
विवादों के बावजूद मैच में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में भारतीय ओपनरों अभिषेक शर्मा (74 रन) और शुभमन गिल (47 रन) ने 105 रन की साझेदारी कर मैच का रुख बदल दिया। टीम इंडिया ने लक्ष्य को 18.5 ओवर में हासिल कर 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की।








