सोशल संवाद/डेस्क: दुबई में खेले गए Asia Cup 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 147 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और स्कोर मात्र 20/3 हो गया। लेकिन युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने दबाव में संयमित खेल दिखाया और नाबाद 69 रन बनाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 : भारत ने 5 विकेट से जीता खिताब; नहीं ली ट्रॉफी
भारत की जीत में गेंदबाज़ों की भूमिका भी अहम रही। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने पाकिस्तान की मज़बूत शुरुआत को रोककर टीम को वापसी कराई। दूसरी ओर, पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ भारत के बल्लेबाज़ों के निशाने पर रहे। उन्होंने न सिर्फ खराब गेंदबाज़ी की, बल्कि मैदान पर अपने अपमानजनक इशारों और व्यवहार से भी विवाद खड़ा किया। सुपर 4 में भी उनके इशारों पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया था, लेकिन फाइनल में भी उनका रवैया नहीं बदला।
मैच का निर्णायक मोड़ तब आया जब भारत को आख़िरी ओवर में जीत के लिए कुछ रन चाहिए थे। रऊफ के ही ओवर में तिलक वर्मा ने छक्का लगाया और उसके बाद रिंकू सिंह ने चौका जड़कर मुकाबला समाप्त कर दिया। भारत ने पाकिस्तान को 3-0 के स्कोर से पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम किया।
मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने तिलक वर्मा की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा “तिलक ने दबाव झेला, स्पिन को शानदार ढंग से खेला और समझदारी दिखाई। उनका छक्का आसान नहीं था, बल्कि गेंद की लाइन पकड़कर खेलना बहुत मुश्किल था।”
यह जीत भारतीय टीम के लिए इसलिए भी खास रही क्योंकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने फाइनल जीता। युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास, आक्रामकता और शांत स्वभाव ने दिखा दिया कि टीम इंडिया का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।








