सोशल संवाद/डेस्क: Asia Cup final से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तनाव की स्थिति है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव फाइनल से पहले होने वाले फोटो शूट में शामिल नहीं हुए हैं। इतना ही नहीं, टीम इंडिया ने शनिवार को प्रैक्टिस भी नहीं की। टीम ने एक दिन पहले ही प्री-मैच कॉन्फ्रेंस कर दी थी।

यह भी पढ़ें: India A ने Australia A को 5 विकेट से हराया, KL Rahul और Sai Sudarshan के शतक ने 43 साल बाद रचा इतिहास
इधर, पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने फोटो शूट कैंसिल होने के सवाल पर कहा- ‘उनकी मर्जी, वो जाएं या न जाएं। हम तो सभी प्रोटोकॉल्स फॉलो करेंगे।’ उन्होंने हाथ नहीं मिलाने पर कहा- ‘मैं 2007 से क्रिकेट खेल रहा हूं। ऐसे कभी नहीं सुना कि टीमों ने आपस में हाथ न मिलाए हों।’
वहीं, ACC प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी ने कहा- मैं विनर टीम को ट्रॉफी देने के लिए उत्साहित हूं। फाइनल मैच रविवार को रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल में खेला जाएग। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं।
Asia Cup Final पर पाकिस्तानी कप्तान की 4 खास बातें…
आगा ने कहा कि यह फाइनल है, दोनों टीमों पर दबाव एक जैसा है। भारत-पाकिस्तान के मैच में दबाव होता ही है। भारतीय मीडिया क्या कहती है, हमें इसकी कोई परवाह नहीं है। आगा ने पिछली 2 हार पर कहा कि हमने पिछले दो मैच इसलिए गंवाए, क्योंकि हमने ज्यादा गलतियां कीं। फाइनल वही जीतेगा जो कम गलतियां करेगा।
सलमान ने साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के एग्रेशन पर कहा- ‘हर व्यक्ति को अपनी फीलिंग को जाहिर करने का अधिकार है। मैं किसी को नहीं रोकूंगा जब तक कि वह किसी का अपमान नहीं करे। आगा ने हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर कहा- ‘मैंने 2007 में अंडर-16 खेलना शुरू किया था और ऐसा कभी नहीं देखा कि किसी टीम ने हाथ नहीं मिलाए। यहां तक कि जब भारत और पाकिस्तान के संबंध सबसे खराब थे, तब भी हमने हाथ मिलाए थे।’








