सोशल संवाद/डेस्क: Asia Cup 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर लगातार तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। इस हार ने पाकिस्तान क्रिकेट को गहरे तक झकझोर दिया है। मैच के बाद से ही शोएब अख्तर और वसीम अकरम जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की आलोचनाएँ सामने आईं, लेकिन सबसे भावुक प्रतिक्रिया पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर की रही।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: हारिस रऊफ बने टीम इंडिया की जीत के विलेन, अश्विन ने बोला थैंक्यू
मोहम्मद आमिर ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी आँखें नम और आवाज़ भर्राई हुई थी। उन्होंने कहा “यार, हमने प्लेट में रखकर मैच इंडिया को दे दिया। इतना शानदार स्टार्ट, 11-12 ओवर में 113/1, और उसके बाद 146 पर ऑलआउट… ये फाइनल का स्टेज था, यहां रन स्कोरबोर्ड पर होने चाहिए थे।” आमिर ने साफ कहा कि पाकिस्तान ने फाइनल में सुनहरा मौका गँवा दिया।
उन्होंने आगे बताया कि फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में हमेशा पहले बल्लेबाज़ी करनी चाहिए और 180-190 रन तक पहुंचना ज़रूरी था। लेकिन गलत शॉट चयन और जल्दबाजी ने मैच पाकिस्तान के हाथ से छीन लिया। आमिर ने मोहम्मद हारिस पर भी सवाल उठाए और कहा कि उनकी गैर-ज़रूरी शॉट्स ने पूरा गेम बिगाड़ दिया।
Asia Cup 2025 में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी ढही
फरहान साहिबजादा और फखर जमां ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। लेकिन 113/1 से अचानक विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम 146 पर सिमट गई। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने बीच के ओवरों में पाकिस्तान को पूरी तरह जकड़ लिया। स्कोर इतना छोटा रहा कि गेंदबाज़ों के पास बचाव का कोई मौका ही नहीं बचा।
भारत का संघर्ष और तिलक वर्मा का कमाल
भारत की शुरुआत भी बेहद खराब रही। शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की घातक गेंदबाज़ी से भारत का स्कोर 20/3 हो गया। लग रहा था कि मैच रोमांचक मोड़ लेगा, लेकिन तभी तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने पहले संजू सैमसन और फिर शिवम दुबे के साथ साझेदारी की।
तिलक ने सिंगल-डबल लेकर स्ट्राइक रोटेट किया और कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई। दबाव के बीच उनकी 69 रन की नाबाद पारी भारत को धीरे-धीरे लक्ष्य के करीब ले गई। आख़िर में रिंकू सिंह के चौके के साथ भारत ने 19.4 ओवर में 150/5 बनाकर जीत दर्ज की।
आमिर की बात साबित हुई
आमिर की कही बात बिल्कुल सही साबित हुई आज के टी20 क्रिकेट में 140-150 का स्कोर सुरक्षित नहीं है। एक मजबूत साझेदारी ही पूरे मैच का रुख बदल देती है। तिलक वर्मा और भारतीय बल्लेबाज़ों ने वही कर दिखाया और पाकिस्तान के हाथ से एशिया कप छीन लिया। यह जीत भारत की 9वीं एशिया कप ट्रॉफी रही और साथ ही पाकिस्तान के लिए फिर एक बार गहरे आत्ममंथन का कारण बनी।








