---Advertisement---

Asia Cup 2025 में पाक का रेफरी संग टकराव, अंपायर घायल, शाहीन की ताबड़तोड़ पारी

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Asia Cup Pakistan clashes with referee

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Asia Cup 2025 में पाकिस्तान टीम के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। भारत के खिलाफ हैंडशेक विवाद के बाद अब टीम ने मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट पर नाराजगी जताई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाक खिलाड़ी पाइकॉफ्ट को लेकर पहले से ही असंतुष्ट थे और UAE के खिलाफ होने वाले मैच से पहले उन्होंने बहिष्कार की धमकी तक दे दी।

यह भी पढ़ें: Pakistan ने एशिया कप से हटने की धमकी वापस ली

Asia Cup ICC का दखल और देरी से शुरू हुआ मैच

एशिया कप आयोजकों ने पाकिस्तान की मांग मानने से इंकार कर दिया और पाइकॉफ्ट को ही मैच रेफरी बनाए रखा। इसके बाद कप्तान सलमान आगा की अगुवाई में टीम ने मैच न खेलने का इशारा किया। हालांकि, अंततः ICC के हस्तक्षेप और पाइकॉफ्ट की माफी के बाद विवाद थमा और मुकाबला लगभग एक घंटे की देरी से शुरू हो सका।

शाहीन अफरीदी की तूफानी पारी

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही। बल्लेबाजी क्रम लगातार लड़खड़ाता रहा और टीम 100 रन से पहले ही मुश्किल में थी। इसी दौरान शाहीन शाह अफरीदी ने ताबड़तोड़ अंदाज़ दिखाया। उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों पर नाबाद 29 रन ठोककर टीम को 146/9 तक पहुंचा दिया। अगर यह पारी न होती तो पाकिस्तान का स्कोर और भी कम रह जाता।

अंपायर को लगी चोट, रुका मैच

UAE की पारी के दौरान मैदान पर बड़ा हादसा हो गया। पाकिस्तानी फील्डर का थ्रो गलती से सीधे ऑन-फील्ड अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे के कान के पीछे जा लगा। चोट लगते ही पल्लियागुरुगे दर्द से कराह उठे और फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे। चोट गंभीर होने के कारण उन्हें बाहर ले जाया गया और मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

चोटिल अंपायर की जगह बांग्लादेश के अनुभवी अंपायर गाजी सोहेल को मैदान में उतारा गया। 52 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों का अनुभव रखने वाले सोहेल की मौजूदगी में मैच दोबारा शुरू हो पाया।

यह पूरा घटनाक्रम एक बार फिर साबित करता है कि पाकिस्तान के मैच क्रिकेट से ज्यादा विवादों और अनहोनी घटनाओं के कारण सुर्खियों में हैं। पहले रेफरी विवाद और फिर अंपायर के घायल होने की घटना ने इस मैच को और नाटकीय बना दिया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version