---Advertisement---

घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त किए दावा एवं आपत्ति प्रपत्र

By Muskan Thakur

Published :

Follow
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों ने निर्वाचक

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /जमशेदपुर : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के आलोक में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 45- घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में आमंत्रित किया गया। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ सुनील चंद्र ने राजनीतिक दलों को दावा एवं आपत्ति प्रपत्र उपलब्ध कराए और उनसे आग्रह किया कि वे अपने-अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र नागरिकों को प्रपत्र भरने हेतु प्रोत्साहित करें।

ये भी पढे :मुंबई लोकल में एसी वंदे मेट्रो का दौर, सफर होगा सुरक्षित और आरामदायक

उन्होंने बताया कि पात्र नागरिक नए मतदाता के रूप में पंजीकरण, नाम में सुधार, पते में बदलाव तथा मृत/स्थानांतरित मतदाता के नाम हटवाने हेतु संबंधित दावा एवं आपत्ति प्रपत्र भर सकते हैं। इस मौके पर निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सभी योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सभी दलों को यह भी अवगत कराया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान बूथ स्तर अधिकारी (BLO) मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। अनुरोध किया कि राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट से भी आवश्यक सहयोग इस कार्य में प्राप्त हो। उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्धारित अवधि में मतदाता सूची से संबंधित सभी प्रकार की आपत्तियाँ एवं दावे प्राप्त कर नियमानुसार उनकी जांच कर समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग के इस अभियान का स्वागत किया और मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version