सोशल संवाद/डेस्क : टैगोर सोसाइटी द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में आज डी बी एम एस कॉलेज आफ एजुकेशन के बी.एड के सत्र 22- 24 के छात्र छात्राओं को कॉलेज की प्राचार्या डॉ जूही समर्पिता के मार्गदर्शन में भ्रमण कराया गया । पुस्तक मेले के प्रति छात्रों में काफी उत्साह और रुचि देखी गई।
भावी शिक्षकों ने शिक्षा और शिक्षण से सम्बन्धित पुस्तकों की खरीदारी की।साथ ही झारखण्ड प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तकों की भी खरीदारी की। इंटरनेट के युग मे भी पुस्तकों के प्रति आकर्षण कम नही हुआ है। इस भ्रमण में छात्रों के साथ कालेज की शिक्षिकाएं सुरीना भूलर, अर्चना कुमारी,अमृता चौधरी एवं निक्की सिंह उपस्थित रही। छात्रों के सहयोग के लिए बीरेन्द्र पाण्डेय भी उपस्थित रहे।