January 19, 2025 4:28 am

चुनाव के समय भाजपा को बंगलादेशी घुसपैठियों की आ रही है याद – डॉ. अजय कुमार

सोशल संवाद/जमशेदपुर: पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डॉ. अजय कुमार ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा को झारखंड में बंगलादेशी घुसपैठियों की याद सताने लगी है जबकि 2014 से 2019 तक राज्य में भाजपा की पूर्ण वहुमत की सरकार थी.उस दौरान एक बार भी भाजपाईयों को बंगलादेशी घुसपैठियों की याद नहीं आई और न ही तत्कालीन सरकार द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई की गई.

उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हेंमत विस्वा सरमा को शायद पता नहीं जब कोर्ट द्वारा 2015 में झारखंड में बंगलादेशी घुसपैठियों को लेकर चिंता जाहिर की गई थी. तब प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली रघुवर सरकार थी, लेकिन रघुवर दास ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्हें यह स्वीकार करना चाहिए की भाजपा की गलती के कारण आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

डॉ. अजय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद भाजपा अब विधानसभा चुनाव में फुट डालों राज करों के तर्ज पर झारखंड में आदिवासियों और मुस्लमानों के बीच विवाद पैदा करके चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है. क्योकिं भाजपा के पास झारखंड के विकास को लेकर कोई विजन नहीं है. बीजेपी केवल हिंदू मुस्लिम की राजमीति करना जानती है. लेकिन इस बार झारखंड की जनता में लोकसभा में बीजेपी का ट्रेलर दिखा चुकी है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बुरी तरह हार निश्चित है, हार की डर से बौखलाहट में बीजेपी के नेता इस प्रकार के भड़काऊ बयान दे रहें है, झारखंड की जनता सब समझ रही है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर