---Advertisement---

‘नास्तिक कृष्ण’ नहीं रहे: मीम्स और फोटो एडिटिंग से लाखों दिलों में जगह बनाने वाले कलाकार का निधन

By Muskan Thakur

Published :

Follow
Atheist Krishna

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी अनोखी पहचान बनाने वाले ‘नास्तिक कृष्ण’ अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार सुबह 4:30 बजे उनका निधन हो गया। वह निमोनिया से पीड़ित थे और कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। कृष्णा की असामयिक मृत्यु से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है।

ये भी पढ़े : सोशल मीडिया पर क्यों ट्रोल हो रही है अभिनेत्री तनुश्री दत्ता, आइये जानते है

कृष्णा को उनके मीम्स और भावुक फोटो एडिटिंग के लिए जाना जाता था। वे पुरानी, धुंधली और टूटी तस्वीरों में नई जान डालने की कला में माहिर थे। दादी की मुस्कुराहट या पिता की धुंधली तस्वीर—कृष्णा की कलाकारी हर छवि को भावनाओं से भर देती थी। यही वजह थी कि लाखों लोग उनकी पोस्ट से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते थे।

फोटो एडिटिंग के अलावा, उनके मीम्स में एक खास तरह का साफ-सुथरा और व्यंग्यात्मक हास्य होता था, जिसे हर उम्र और वर्ग के लोग पसंद करते थे। यही कारण है कि उनके फैन क्लब में आम लोग ही नहीं, बल्कि फिल्मी सितारे और राजनेता भी शामिल थे। अभिनेता अक्षय कुमार ने खुद एक वीडियो में बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृष्णा का एक मीम दिखाया था, जिसे देखकर पीएम भी हंस पड़े थे। अक्षय ने कृष्णा की सराहना करते हुए कहा था कि उनकी ईमानदार कॉमेडी लोगों को सुकून देती है।

कृष्णा के निधन के बाद सोशल मीडिया पर हजारों लोग उन्हें याद कर रहे हैं। टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने उन्हें “विजुअल व्यंग्य का उस्ताद” बताते हुए लिखा, “कृष्णा सिर्फ मजाक नहीं करते थे, वो हर तस्वीर में भावनाओं की परतें जोड़ते थे।”

कृष्णा के एक्स (पूर्व ट्विटर) पर 4.3 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स थे। आज उनकी खामोशी सोशल मीडिया पर एक गूंज बन गई है—जो बता रही है कि वह सिर्फ एक एडिटर नहीं, एक कलाकार थे जो दिलों को छूते थे। ओम शांति।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट

Leave a Comment