सोशल संवाद/डेस्क : प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद की पत्नी और 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. लेकिन, हर बार वह चकमा देने में सफल हो रही है. इस बीच अब प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता को माफिया घोषित कर दिया है.
प्रयागराज में दर्ज हुई एक एफआईआर में पुलिस ने शाइस्ता परवीन को माफिया बताया है. इस एफआईआर में कहा गया है कि शाइस्ता परवीन अपने साथ एक शूटर भी रखती है. कहा जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी और 5 लाख के इनामी साबिर ही शाइस्ता का शूटर है.
संभावना जताई जा रही है कि वारदात के बाद से शाइस्ता और साबिर साथ में हैं.ये लोग लगातार अपने लोकेशन बदल रहे हैं. पुलिस टीम को कई बार इनका सुराग मिला, लेकिन जब वह मौके पर पहुंचती दोनों चकमा देकर फरार हो गए.