सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा प्रखंड के गुवाली पंचायत क्षेत्र पंचायत भवन परिसद स्थित भारतीय स्टेट बैंक,गुवाली ब्रांच का एटीएम लगभग तीन महिने खराब पड़ा हुआ है,और रुपये निकासी कार्य ठंप है। गुवाली पंचायत क्षेत्र एवं आसपास मे विभिन्न कंपनियों के खादान,कलकारखाने है,जिसके कारण हजारो कामगार रह रहे है।
Read more : 16 दिनों तक रहेगा सारा बैंक बंद ; जाने किस-किस दिन है बैंक बंद…पूरी लिस्ट
गुवाली एसबीआई ब्रांच 15किलोमीटर ऐरिया का एकमात्र सरकारी बैंक है।ट्रक,डंपर एवं खादान आदि के कारण लाखो रूपये प्रतिदिन आदान प्रदान होते रहता है।गुवाली पंचायत क्षेत्र मे दर्जनों सत्ता पक्ष एवं विपक्षी दलो के नेताओं , समाजसेवीयो का आवास क्षैत्र होनै के वावजूद तीन महिने से अधिक समय तक एटीएम खराब पड़ा है,जो चर्चा का विंदू बना हुआ है।एटीएम से रूपये निकासी ठंप होने से क्षेत्रवासियों के साथ साथ आसपास कार्यरत कामगारों को भारी कठनाई का सामना करना पड़ रहा है।