October 13, 2024 1:59 pm

धनबाद में माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम, दो समुदाय आमने-सामने, चार हिरासत में

 सोशल संवाद / धनबाद: धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में मंगलवार को माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की सक्रियता के कारण स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. शांति बहाली के लिए पुलिस की तैनाती की गयी है.

कार्रवाई-चार युवक हिरासत में

चिरकुंडा थाना क्षेत्र की डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत की सीएमडब्ल्यू कॉलोनी के महावीर मंदिर में मांस का टुकड़ा मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार युवकों को हिरासत में लिया है. स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की जानकारी मुखिया प्रतिनिधि अजय पासवान को दी. उन्होंने मंदिर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और चिरकुंडा पुलिस को इसकी जानकारी दी.

पुलिस के समक्ष ही गाली-गलौज करने लगी महिलाएं

थाना प्रभारी रामजी राय पुलिस बल के साथ महावीर मंदिर पहुंचे और मंदिर में पड़े मांस के टुकड़े को हटवाया. उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की. पंचायत भवन में एसडीपीओ रजत माणिक बाखला की उपस्थिति में बैठक की गयी और लोगों की शिकायत सुनी गयी. मोहल्ले के लोग इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. फिर सभी मंदिर के पास आए तो दूसरे समुदाय की कुछ महिलाएं पुलिस प्रशासन और भीड़ के समक्ष ही गाली-गलौज करने लगीं. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.

पुलिस की तैनाती से स्थिति नियंत्रण में

मौके पर काफी संख्या में मौजूद पुलिस अधिकारी और जवानों के रहने के कारण स्थिति नियंत्रण में रही. एसडीपीओ ने इन्हें लिखित शिकायत देने के लिए कहा. रामजी साव द्वारा लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गयी. उन्होंने उपस्थित लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया. कार्रवाई के भरोसे के बाद लोग शांत हुए. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मंदिर के पास पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी