सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपना डंका बजाया है. उन्होंने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में शतक जड़ दिया. लगभग 47 सालों के बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा खास शतक ऑस्ट्रेलिया में जड़ा है.
यह भी पढ़े : IPL के 17 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
आपको बता दें कि यह जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच है. यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 205 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है. जायसवाल ऐसा करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. सबसे पहले यह कारनामा 1968 में मोटगनहल्ली जयसिम्हा ने किया था. उन्होंने भी ब्रिस्बेन में खेले गए एक टेस्ट मैच में ऐसा किया था. साल 2014 में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के पास ऐसा करने का मौका था, लेकिन एडिलेड टेस्ट में मुरली विजय 99 रन बनाकर आउट हो गए थे.
पर्थ टेस्ट में जायसवाल पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे, मगर दूसरी पारी में उन्होंने शानदार वापसी कर शतक जड़ा. वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे युवा ओपनर भी हैं. वहीं एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में उन्होंने ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया है. यशस्वी और केएल राहुल की दूसरी इनिंग मे खेली गई इस पारी से भारत ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की है. दोनों के बीच 201 रन की साझेदारी हुई. राहुल 77 रन की पारी खेलकर आउट हुए. यशस्वी का शतक 205 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से आया.
इसके अलावा आपको ये भी बता दे कि यशस्वी ने अपना पहला टेस्ट शतक पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. तब उन्होंने डोमिनिका में अपने डेब्यू पर 171 रन बनाए. फिर उन्होंने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग टेस्ट में शानदार 209 रनों की पारी खेली. यशस्वी ने उसके बाद फरवरी में ही इंग्लैंड के विरुद्ध राजकोट टेस्ट में नाबाद 214 रन बनाए थे.
सोशल संवाद / डेस्क : आज टाटा मोटर्स के कर्मचारी और राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक)…
सोशल संवाद / जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं विधानसभा में नेता…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 वर्ष पूरे होने…
सोशल संवाद / रजरप्पा : राज्य की हेमंत सरकार हर मोर्चे में फेल दिख रही…