---Advertisement---

अविका गौर ने मिलिंद को किया प्रपोज, 6 महीने रहे फ्रेंडज़ोन में, अब साथ निभा रहे  – पति, पत्नी और पंगा’

By Riya Kumari

Published :

Follow
Pati, Patni Aur Panga'

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : अविका गौर इन दिनों अपने मंगेतर मिलिंद चांदवानी के साथ ‘पति, पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं। इस शो का प्रीमियर 2 अगस्त को हुआ था। हाल ही में अविका और मिलिंद ने अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की। कपल ने बताया कि कैसे उनकी लव स्टोरी शुरू हुई और किसने किसे प्रपोज किया।

यह भी पढ़े : मोहनलाल की धमाकेदार वापसी के साथ शुरू हुआ बिग बॉस मलयालम 7, जानिए कौन-कौन हैं कंटेस्टेंट्स

दरअसल, शो के प्रीमियर से पहले एक इवेंट आयोजित किया गया था जिसमें अविका और मिलिंद से पूछा गया कि पहले किसने प्रपोज किया। वहां और भी कपल्स मौजूद थे, जिन्होंने अंदाजा लगाया कि अविका ने ही प्रपोज किया होगा। ऐसे में एक्ट्रेस ने कहा कि ये बिल्कुल सही जवाब है।

मिलिंद ने किया फ्रेंड जोन

अविका ने बताया कि मिलिंद ने उन्हें 6 महीने के लिए फ्रेंड जोन में रखा था। अविका ने बताया कि मिलिंद से मिलने के एक हफ्ते के अंदर ही उन्होंने उनसे कहा था कि मैं तुम्हें पसंद करती हूं, मुझे लगता है कि आगे कुछ हो सकता है। लेकिन, मिलिंद ने अविका से कहा कि नहीं, हम पहले 6 महीने दोस्त रहेंगे, फिर सोचेंगे।

अविका ने लिया चैलेंज

इसके बाद मिलिंद ने अविका से कहा कि मैं शादी करना चाहता हूं। मैं अफेयर नहीं करना चाहती थी। जब कपल से पूछा गया कि दोनों में से परेशानी कौन है, तो भी यही कहा गया कि अविका ही होगी। अविका ने बताया कि वो बहुत लड़ती हैं, जब भी उन्हें बोरियत महसूस होती है तो वो मिलिंद के पास जाती हैं और कहती हैं चलो लड़ते हैं, मैं बहुत बोर हो रही हूँ।

इसके बाद मिलिंद जवाब देते हैं ओके। अविका बताती हैं कि वो बचपन से ही ड्रामा करती आ रही हैं, इसीलिए उन्हें ज़िंदगी में ड्रामा करना अच्छा लगता है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version