---Advertisement---

विराट की ‘लाइक’ पोस्ट पर पहली बार बोलीं अवनीत कौर, वायरल मामले पर तोड़ी चुप्पी

By Muskan Thakur

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : लोकप्रिय अभिनेत्री अवनीत कौर इन दिनों अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ के प्रचार में व्यस्त हैं। हाल ही में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जहां फिल्म को लेकर कई बातें हुईं, वहीं एक दिलचस्प मामला भी चर्चा का केंद्र बन गया—भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा इंस्टाग्राम पर अवनीत की एक तस्वीर को लाइक करना।

ये भी पढ़े : शादी से पहले प्रेग्नेंसी पर ट्रोल हुईं नेहा धूपिया, बोलीं – “ये बकवास है, किसी को हक नहीं कि वो सवाल करे”

दरअसल, अवनीत ने कुछ समय पहले एक ग्लैमरस तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह निऑन ग्रीन क्रॉप टॉप और प्रिंटेड मिनी स्कर्ट में नजर आई थीं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जब फैंस ने देखा कि विराट कोहली ने इस फोटो को लाइक किया है। इसके बाद इंटरनेट पर मीम्स और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूज़र्स ने इसे मज़ाक के तौर पर लिया, तो कुछ ने इसे लेकर सवाल भी उठाए।

मीडिया इवेंट में जब अवनीत से इस विषय पर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मिलता रहे प्यार… और क्या ही कह सकती हूँ।” अवनीत का यह जवाब न केवल स्मार्ट था बल्कि उन्होंने विवाद से बचते हुए हल्के-फुल्के अंदाज़ में अपनी बात रख दी।

वहीं दूसरी ओर, खुद विराट कोहली ने इस पूरे मामले पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि वे इंस्टाग्राम पर अपना फीड क्लियर कर रहे थे और शायद उसी दौरान एल्गोरिदम के चलते यह लाइक अपने-आप हो गया। उन्होंने साफ़ किया कि इसके पीछे कोई जानबूझ कर की गई हरकत नहीं थी और लोगों से अनुरोध किया कि वे इस पर कोई अतिरिक्त धारणा न बनाएं।

जहां एक ओर यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना, वहीं दूसरी ओर अवनीत की फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। यह फिल्म तुर्की के प्रसिद्ध उपन्यास ‘मैडोना इन अ फर कोट’ पर आधारित है और इसमें उनके साथ शांतनु माहेश्वरी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी, प्रदर्शन और सिनेमाटोग्राफी को लेकर दर्शकों में काफी उम्मीदें हैं।

इस तरह, एक ओर अवनीत का करियर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयां छू रहा है, वहीं सोशल मीडिया की एक हल्की-फुल्की हलचल ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---