सोशल संवाद / जमशेदपुर : कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त, जेएनएसी के निर्देशन में आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क एवं फुटपाथ अतिक्रमण को रोकने हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़े : टाटा मोटर्स : बोनस समझौता संपन्न, सबों को खुश करने की हुई कोशिश
अभियान के तहत साकची स्ट्रेट माइल रोड, न्यू कालीमाटी रोड एवं साकची राउंड अबाउट क्षेत्रों में माइकिंग की गई। दुकानदारों, ठेला-फेरीवालों एवं आम नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण करना यातायात व्यवस्था एवं पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए अत्यंत हानिकारक है।
उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण से बचें और नगर निगम को सुगम यातायात एवं सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने में सहयोग दें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बार-बार चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।








