---Advertisement---

एशिया कप 2025, हांगकांग के आयुष शुक्ला बनेंगे बड़े खिलाड़ियों का सिरदर्द

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Ayush Shukla Asia Cup 2025

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Ayush Shukla Asia Cup 2025: टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा बहुत ही दुर्लभ है, जब कोई गेंदबाज अपने चार ओवर पूरे करे और एक भी रन न दे। दुनिया के इतिहास में अब तक सिर्फ तीन गेंदबाजों ने ये चमत्कार किया है। पहला नाम है कनाडा के साद बिन जाफर, दूसरा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन और तीसरा नाम है भारतीय मूल के हांगकांग पेसर आयुष शुक्ला का।

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर बने इंडिया A के कप्तान, ऑस्ट्रेलिया A सीरीज से करियर को नई दिशा

सिर्फ 22 साल के आयुष ने टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर में मंगोलिया के खिलाफ लगातार 24 गेंदें मेडन फेंककर यह कीर्तिमान रचा था, न सिर्फ रन रोके बल्कि एक विकेट भी अपने नाम किया। उस स्पेल के बाद पूरी क्रिकेट दुनिया ने उन्हें नोटिस किया।

आयुष का भारत से भी गहरा नाता है, उनके पिता भारत से हांगकांग शिफ्ट हुए थे और बाद में उन्होंने बेटे को क्रिकेट के लिए प्रेरित किया। यही नहीं, 2022 एशिया कप में आयुष ने दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज और भारत के कप्तान रोहित शर्मा को आउट करके सबको चौंका दिया था। उस वक्त आयुष ने कहा था “रोहित का विकेट लेना मेरे लिए सपने जैसा था, लेकिन असली ताकत है खुद पर भरोसा रखना।”

अब एशिया कप 2025 में एक बार फिर सबकी निगाहें इस युवा तेज गेंदबाज पर होंगी। हांगकांग की टीम भले ही क्रिकेट की छोटी ताकत मानी जाती हो, लेकिन आयुष शुक्ला की सटीक लाइन-लेंथ और तेज गेंदबाजी भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे बड़े विरोधियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह टूर्नामेंट आयुष के लिए करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। अगर उन्होंने यहां अच्छा प्रदर्शन किया तो एशियाई क्रिकेट का ये नया सितारा दुनिया के सामने अपनी अलग पहचान बना लेगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version