सोशल संवाद/ जमशेदपुर: जमशेदपुर के आयुष्मान कार्ड धारक बेहतर इलाज एवं ऑपरेशन के लिए दर-दर भटक अस्पताल के चक्कर मे भटक रहे हैं कुछ तो आयुष्मान कार्ड धारी का एक समूह मर्सी एंव अन्य अस्पताल में आंदोलन कर रहे लोगो ने जोहार झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष एवं मजदूर नेता नेता राजीव पाण्डेय से सहयोग की अपील की जिसके उपरांत मजदूर नेता राजीव पाण्डेय ने इस मामले को लेकर सिविल सर्जन जुझार माझी एवं स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि से मोबाइल से बातचीत कर इस मामले का जल्द निष्पादन करने तथा पिछले चार-पांच माह से लंबित अस्पतालों का बिल भुगतान करवाना का अनुरोध तथा स्वास्थ्य मंत्रालय एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भी ट्विटर के माध्यम से लंबित बिल का भुगतान करने का अनुरोध किया मालूम हो कि संसदीय चुनाव से पूर्व से ही मर्सी अस्पताल का लगभग 55-60 लाख रुपया आज तक लंबित है
यह भी पढ़े :जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू के नेतृत्व में जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित
जिसके उपरांत मर्सी अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड धारी का इलाज नहीं करने का निर्णय लिया है मालूम हो की मर्जी अस्पताल जैसे जमशेदपुर के दर्जनों अस्पताल का बिल लंबित है जिसके कारण उन्होंने भी आयुष्मान कार्डधारी का इलाज करने से साफ तौर से मना कर दिया : आपका जोहार झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष एवं मजदूर नेता नेता राजीव पाण्डेय