---Advertisement---

Azim Premji Scholarship 2025: बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए हर साल ₹30,000 की मदद

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Azim Premji Scholarship 2025 for higher education

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने शिक्षा को हर बच्चे तक पहुँचाने और खासकर बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए Azim Premji Scholarship 2025 की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य 18 राज्यों की 2.5 लाख से अधिक सरकारी स्कूलों की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें: Odisha Police SI Exam 2025 स्थगित, 933 पदों पर भर्ती के लिए नई तिथि जल्द घोषित होगी

Azim Premji Scholarship के लिए आवेदन प्रक्रिया और तिथि

स्कॉलरशिप 2025 के Round 2 आवेदन 10 जनवरी 2025 से शुरू होंगे। इच्छुक छात्राएं azimpremjifoundation.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। इससे पहले Round 1 की प्रक्रिया 30 सितंबर 2025 को पूरी हो चुकी है।

स्कॉलरशिप की राशि

चयनित छात्राओं को हर वर्ष ₹30,000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह राशि पूरे कोर्स की अवधि तक मिलेगी, बशर्ते छात्रा बिना किसी रुकावट अपनी पढ़ाई जारी रखे। राशि का भुगतान साल में दो किस्तों (₹15,000–₹15,000) में किया जाएगा।

पात्रता

इस स्कॉलरशिप के लिए केवल वही छात्राएं आवेदन कर सकती हैं:

  • जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं सरकारी स्कूल से पास की हो।
  • जो 2025-26 सत्र में किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या चुने हुए निजी कॉलेज/विश्वविद्यालय में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के पहले वर्ष में दाखिला ले चुकी हों।
  • यह स्कॉलरशिप अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पुदुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की छात्राओं के लिए मान्य है।

नवीनीकरण (Renewal) की शर्त

यह छात्रवृत्ति पूरे कोर्स की अवधि तक जारी रहेगी। लेकिन छात्राओं को हर साल Renewal के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि वे पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखें और अपनी शैक्षणिक प्रगति का प्रमाण प्रस्तुत करें।

फाउंडेशन का उद्देश्य

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का मानना है कि बेटियों की शिक्षा समाज और देश के विकास की मजबूत नींव है। इस स्कॉलरशिप के ज़रिए उन छात्राओं को अवसर दिया जाएगा, जो आर्थिक तंगी की वजह से अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ने पर मजबूर हो जातीं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---