---Advertisement---

Baaghi 4 Box Office Collection Day 2: टाइगर श्रॉफ की फिल्म की कमाई उम्मीद से कम

By Muskan Thakur

Published :

Follow
Baaghi 4 Box Office Collection Day 2: Tiger Shroff's film earns less than expected

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 4 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। ट्रेलर और गानों ने सोशल मीडिया पर काफी बज़ बना लिया था। फैंस को लग रहा था कि यह फिल्म टाइगर के करियर के लिए बड़ी हिट साबित होगी, लेकिन शुरुआती आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

ये भी पढे : 60 करोड़ की धोखाधड़ी में फंसे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस

ओपनिंग डे पर ठंडी रही शुरुआत

सिनेमाघरों में दस्तक देने के पहले ही दिन बागी 4 ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह आंकड़ा टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्मों की तुलना में औसत कहा जा सकता है। जहां बागी 2 ने पहले ही दिन 25.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं बागी 3 का ओपनिंग डे कलेक्शन 17.5 करोड़ रुपये रहा था। ऐसे में बागी 4 की ओपनिंग उम्मीद के हिसाब से थोड़ी कमजोर मानी जा रही है।

दूसरे दिन का बिजनेस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को शुरुआती अनुमानों में लगभग 0.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, यह केवल प्रारंभिक आंकड़ा है और शाम तक फाइनल कलेक्शन सामने आएगा। इस तरह फिल्म का दो दिनों का नेट कलेक्शन करीब 12.08 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

फिल्म का स्टारकास्ट और कहानी

बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त और मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिली है। इसके अलावा सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी एक्शन, इमोशन और ड्रामा का मिक्स है। हालांकि, शुरुआती दर्शक प्रतिक्रिया के मुताबिक, फिल्म का स्क्रीनप्ले और कहानी कमजोर लग रही है, जबकि टाइगर की एक्शन सीक्वेंस हमेशा की तरह दमदार हैं।

क्लैश का असर

बागी 4 का मुकाबला इस हफ्ते रिलीज हुई अन्य फिल्मों से भी हो रहा है। द बंगाल फाइल्स के साथ इसका सीधा क्लैश हुआ है। हालांकि, इस फिल्म ने अब तक केवल 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिससे बागी 4 को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं, साउथ की हिंदी डब फिल्म लोका: चैप्टर 1 सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और धुआंधार कमाई कर रही है। दूसरी ओर परम सुंदरी दर्शकों को लुभाने में पूरी तरह विफल रही है।

क्या आगे बढ़ पाएगी फिल्म?

फिल्म इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि बागी 4 को आने वाले दिनों में अच्छी वर्ड ऑफ माउथ की जरूरत है। वीकेंड और रविवार की छुट्टी के चलते इसकी कमाई में इजाफा हो सकता है। हालांकि, अगर कंटेंट दर्शकों को कनेक्ट नहीं कर पाया तो फिल्म के लिए लंबी रेस तय करना मुश्किल हो सकता है।

बागी 4 को लेकर जितनी उम्मीदें थीं, फिलहाल शुरुआती बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स उन पर खरी नहीं उतर रही हैं। फिल्म ने दो दिन में केवल 12.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो इसकी फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों की तुलना में काफी कम है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में वीकेंड और फेस्टिव सीजन का फायदा फिल्म उठा पाती है या नहीं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version