January 3, 2025 8:56 am

ग्रंथी और रागीओं के लिए ‘बाबा बुड्डा जी निवास’ रिहायश आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी: निशान सिंह

सोशल संवाद/डेस्क: गुरु का ओट आसरा ले साकची गुरुद्वारा में उसारी का कार्य शुरू, संगत व कमिटी सदस्यों ने की कारसेवा साकची गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कमिटी ने ग्रंथीयों और रागीयों की सुख-सुविधा तथा सहूलियतों को सर्वोच्य रखते हुए उनके लिए उच्च स्तर के आधुनिक सुविधाओं से लैस ‘बाबा बुड्डा जी निवास’ रिहायश का निर्माण कार्य रविवार को शुरू किया है। 

गुरु का ओट आसरा लेकर अरदास उपरांत संगत के साथ गुरुद्वारा कमिटी सदस्यों ने कारसेवा कर उसारी (निर्माण) कार्य आरम्भ किया। निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के लगभग छः माह की समयावधि में ‘बाबा बुड्डा जी निवास’ के पूर्ण होने की सम्भावना है। आज साकची के ग्रंथी बाबा अमृतपाल सिंह और जत्थेदार जरनैल सिंह ने सर्वप्रथम कारसेवा कर उसारी कार्य का शुभारंभ किया उपरांत संगत द्वारा सतनाम-वाहेगुरु का जाप करते हुए स्वयं निर्माण सामग्री पिलरों में भरकर पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ कारसेवा की गयी।

‘बाबा बुड्डा निवास’ रिहायश के बारे में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह ने बताया कि ग्रंथीयों और रागीयों के सम्मान में आधुनिक तकनीक से बने वातानुकूलित दो कमरे के आलावा हॉल, रसोई व स्नानागार का निर्माण किया जा रहा है ताकि वे सुख-सुविधा व अन्य सहूलियतों के साथ निवास कर सकें। महासचिव परमजीत सिंह काले ने बताया कि सिख इतिहास में बाबा बुड्डा जी का एक विशेष स्थान है, परम मानयोग बाबा बुड्डा दरबार साहिब तख्त हरमंदिर साहिब, अमृतसर के पहले ग्रंथी थे इसीलिए उनके नाम पर इस रिहायश का नामकरण किया गया है। स्त्री सत्संग सभा की की प्रधान बीबी गुरमीत कौर और सुखमणि साहिब जत्था की प्रधान बीबी राज कौर ने भी साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी विशेषकर प्रधान निशान सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए ‘बाबा बुड्डा जी निवास’ रिहायश निर्माण को एक उच्च सोच और अच्छी पहल बताया।

इस पुनीत कार्य के लिए प्रधान निशान सिंह के अलावा महामंत्री परमजीत सिंह काले, सतनाम सिंह सिद्धू, प्रवक्ता बलजीत संसोआ, सुरजीत सिंह छीते, और दलजीत सिंह ने हाजरी भारी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका