January 9, 2025 8:20 am

Pakistan की हार पर बोले बाबर आजम ; भारत के सामने अचानक से बिखर गई टीम

सोशल संवाद/डेस्क : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एक बार फिर से हराकर जीत का सिलसिला कायम रखा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। भारत ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 191 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की हार के बाद कप्तान बाबर आजम ने कहा कि, “हम अचानक से ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गए।”

ताश के पत्तों की तरह ढह गई पाकिस्तान की टीम
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 155 रन पर 3 विकेट था। कप्तान बाबर आजम बेहतरीन लय में दिख रहे थे लेकिन फिर 162 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा। इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने 30 रनों के अंदर अपने 6 विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर सिर्फ 191 रन ही बना सकी।

रोहित शर्मा के आगे पस्त नजर आई पाकिस्तान
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के शानदार 86 रन की बदौलत सिर्फ 3.30 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 192 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 63 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 6 छक्के लगाए। भारतीय टीम की ओर से मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी 53 रन की पारी खेली।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक