सोशल संवाद/डेस्क: झारखंड में JPSC की भर्ती परीक्षाओं को लेकर फिर विवाद तेज हो गया है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) और CDPO परीक्षा के लंबे समय से लंबित परिणामों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं को हुए लगभग दो साल बीत चुके हैं, लेकिन आज तक परिणाम जारी नहीं किए गए।
यह भी पढ़ें: टॉप नक्सल कमांडर हिडमा कि पत्नी सहित खात्मा, सुकमा में बड़ा एनकाउंटर सुरक्षा एजेंसियों की ऐतिहासिक कामयाबी
मरांडी के मुताबिक, हजारों उम्मीदवार लगातार रिजल्ट की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस मामले पर बिल्कुल गंभीर नहीं दिखाई दे रही। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है और बार-बार भर्ती प्रक्रिया में देरी से अभ्यर्थी परेशान हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि झामुमो कोटे से नियुक्त JPSC सदस्यों के कारण नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं और इससे आयोग की विश्वसनीयता पर बड़ा असर पड़ा है। मरांडी ने आरोप लगाया कि आयोग में पक्षपात और धांधली जैसी स्थिति बन गई है, जिससे उम्मीदवारों के बीच अविश्वास बढ़ रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य को राजनीति में न उलझाया जाए और जल्द से जल्द दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जाए। मरांडी का कहना है कि राज्य में रोजगार की स्थिति पहले ही चिंताजनक है, ऐसे में इस तरह की देरी युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।








