December 23, 2024 9:28 am

boAt के 75.5 लाख यूजर्स के लिए बुरी खबर…बैंक अकाउंट हो सकता खाली

सोशल संवाद/डेस्क : boAt के प्रोडक्ट्स यूज करने वाले यूजर बड़ी परेशानी में पड़ गए हैं। फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बोट के करीब 75.5 लाख यूजर्स का डेटा लीक हो गया है। लीक डेटा में यूजर्स के नाम के साथ एड्रेस, फोन नंबर, ईमेल आईडी और कस्टमर आईडी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह डेटा ब्रीच 5 अप्रैल को हुई है। इसकी जिम्मेदारी ‘ShopifyGUY’ नाम के हैकर ने ली है। चिंता की बात यह है कि हैकर ने चुराए गए 2जीबी डेटा को डार्क वेब पर उपलब्ध करा दिया है।

आइडेंटिटी थेफ्ट, फाइनैंशियल फ्रॉड और फिशिंग अटैक्स का खतरा
सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की मानें तो इस डेटा लीक से यूजर्स के ऊपर आइडेंटिटी थेफ्ट, फाइनैंशियल फ्रॉड और फिशिंग अटैक्स का खतरा काफी बढ़ गया है। चोरी किए डेटा से हैकर बैंक अकाउंट को ऐक्सेस करके यूजर को जानकारी हुए बगैर शॉपिंग और दूसरे फ्रॉड्स भी कर सकते हैं। साइबर सिक्योरिटी के खतरे पर रिसर्च करने वाले रिसर्चर सॉमय श्रीवास्तव ने कहा कि इस डेटा लीक के कारण बोट के ऊपर लीगल ऐक्शन लिया जा सकता है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर