December 30, 2024 10:30 pm

बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना की शुरुआत अगस्त से, DC ने दिया आश्वासन

बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना की शुरुआत अगस्त से, DC ने दिया आश्वासन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जिला परिषद जमशेदपुर 08 बागबेड़ा कीताडीह क्षेत्र के विभिन्न गंभीर समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पार्षद डॉक्टर कविता परमार आज मंगलवार को उपायुक्त से मिली। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने संबंधित विभागीय वरीय पदाधिकारी से बात कर जल्द समाधान का निर्देश दिया। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने स्लूइस गेट के कारण जल जमाव की समस्या को अविलंब ठीक करने का निर्देश दिया। बागबेड़ा बडौदा घाट पुल के निर्माण के लिए कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय से बात कर उपायुक्त ने बताया कि बहुत जल्द निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कुछ अंश की शुरुआत अगस्त महीने में होने का भी आश्वासन वरीय पदाधिकारी से बात कर दिया।

ये रही प्रमुख मांगे :

पार्षद डॉक्टर परमार ने पश्चिम बागबेड़ा पंचायत अवस्थित नाले के स्लूईस गेट का समाधान त्वरित करने, बागबेड़ा बडौदा घाट पुल का अति शीघ्र निर्माण की प्रक्रिया को शुरू करवाने, बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति एवं बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति अंतर्गत फिल्टर प्लांट के कार्य को समय से पूर्ण करवाने, बागबेड़ा कीताडीह क्षेत्र के कचरे की वजह से महामारी फैलने की स्थिति को देखते हुए कचरा निस्तारण की व्यवस्था लागू करवाने तथा बारिश में बागबेड़ा एवं आसपास के क्षेत्र में नाली की सफाई कार्य को पूरा करवाने तथा बागबेड़ा तथा आसपास के पंचायत निधि के विकास कार्य को अविलंब शुरू करवाने को लेकर मांगे रखी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका