July 27, 2024 9:04 am
Search
Close this search box.

आदिवासी दिशोम जाहेर गाड़ सीनी में मनाया गया बाहा महोत्सव

सोशल संवाद/डेस्क: आदिवासी दिशोम जाहेर गाड़ सीनी में 17 मार्च रविवार को बाहा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया! सीनी माझी बाबा कान्हुराम माझी के घर से नायके बाबा बाबलु मुर्मू पुजा सामग्री के साथ सीनी जाहेर पहुंच कर बाहा बोंगा करते हैं बाहा बोंगा होने के बाद 1 बजे सोडे जोम (पुजा खिचड़ी) खाने के बाद 2 बजे आतु माझी बाबा दीपक माझी और माझी आयो सोनिया माझी के बाहा आतांग के बाद आम जनों के लिए सखवा का फुल नायके बाबा द्वारा दिया गया और बाहा एनेज सेरेज (आदिवासी संस्कृति कार्यक्रम) किया गया !

पहली बार 20 गांव के माझी बाबा को सीनी जाहेर गाड़ कमिटी द्वारा सम्मानित किया गया सीनी बाहा के मुख्य अतिथि फकीर मोहन टुडू (देश पारगाना) और विशिष्ट अतिथि के रूप में सीनी‌ पंचायत की मुखिय जावन्ती मुर्मू, जिला परिषद लक्ष्मी सरदार, राजेश हांसदा चोड़ा माझी बाबा,सालखान मुर्मू सिन्द्री माझी बाबा ,फोते किस्कु चाडरी माझी बाबा, जगदीश सोरेन कुलडीहा माझी बाबा,लखीचरण मुर्मू भालुकपाहढी माझी बाबा, सिद्धार्थ होनागाह प्रमुख खुटपानी, भाजयुमो मिडिया प्रभारी मुकेश प्रधान शामिल हुए!

कार्यक्रम में भोग के रूप में खिचडी का वितरण किया गया को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से उपस्थित थे गंगाराम मार्डी, विश्वनाथ मार्डी, सीताराम सोरेन,दिकु हांसदा, विवेक माझी , विधु माझी !

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी