---Advertisement---

आदिवासी दिशोम जाहेर गाड़ सीनी में मनाया गया बाहा महोत्सव

By Nidhi Ambade

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: आदिवासी दिशोम जाहेर गाड़ सीनी में 17 मार्च रविवार को बाहा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया! सीनी माझी बाबा कान्हुराम माझी के घर से नायके बाबा बाबलु मुर्मू पुजा सामग्री के साथ सीनी जाहेर पहुंच कर बाहा बोंगा करते हैं बाहा बोंगा होने के बाद 1 बजे सोडे जोम (पुजा खिचड़ी) खाने के बाद 2 बजे आतु माझी बाबा दीपक माझी और माझी आयो सोनिया माझी के बाहा आतांग के बाद आम जनों के लिए सखवा का फुल नायके बाबा द्वारा दिया गया और बाहा एनेज सेरेज (आदिवासी संस्कृति कार्यक्रम) किया गया !

पहली बार 20 गांव के माझी बाबा को सीनी जाहेर गाड़ कमिटी द्वारा सम्मानित किया गया सीनी बाहा के मुख्य अतिथि फकीर मोहन टुडू (देश पारगाना) और विशिष्ट अतिथि के रूप में सीनी‌ पंचायत की मुखिय जावन्ती मुर्मू, जिला परिषद लक्ष्मी सरदार, राजेश हांसदा चोड़ा माझी बाबा,सालखान मुर्मू सिन्द्री माझी बाबा ,फोते किस्कु चाडरी माझी बाबा, जगदीश सोरेन कुलडीहा माझी बाबा,लखीचरण मुर्मू भालुकपाहढी माझी बाबा, सिद्धार्थ होनागाह प्रमुख खुटपानी, भाजयुमो मिडिया प्रभारी मुकेश प्रधान शामिल हुए!

कार्यक्रम में भोग के रूप में खिचडी का वितरण किया गया को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से उपस्थित थे गंगाराम मार्डी, विश्वनाथ मार्डी, सीताराम सोरेन,दिकु हांसदा, विवेक माझी , विधु माझी !

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---