समाचार

स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ बालमेला 2024

सोशल संवाद / जमशेदपुर  : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि आज के दौर में बच्चों का शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहना बेहद जरूररी है ताकि वे आने वाली चुनौतियों का डट कर मुकाबला कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के बाल मेलों के आयोजन में बच्चों को शारीरिक और मानसिक फिटनेस के साथ ही उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में भी जागरुक किया जाता है। वह स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित बालमेला 2024 में अपने विचार रख रहे थे। यह मेला सिदगोड़ा स्थित चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित किया गया था।

यह भी पढ़े :सोशल मीडिया पर मिल रहीं शिकायतों को लेकर रेलवे सख्त

राय ने कहा कि इस साल चूंकि चुनाव आचार संहित लागू है, इसलिए एक दिन का ही बाल मेला आयोजित हो सका। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को राष्ट्रीय बाल दिवस और 20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बेहद कम समय में एक शानदार आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।

राय ने कहा कि 1954 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 20 नवम्बर को विश्व बाल दिवस घोषित किया गया और 20 नवम्बर 1959 को बाल अधिकार घोषणा पत्र जारी किया गया। तत्पश्चात् 1989 में इसी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकार समझौता अंगीकृत किया। भारत ने 1992 में बाल अधिकार प्रपत्र पर हस्ताक्षर किया और 2005 में बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम बनाया। बच्चों के सर्वांगीण विकास और सभी बच्चों के लिए समावेशी नीतियों का क्रियान्वयन ही इसका उद्देश्य है।

इसके पूर्व सरयू राय ने ध्वजारोहण किया। आगंतुकों का स्वागत स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल ने किया। इस मौके पर पूर्व ओलंपियन भूपिंदर सिंह ने ऐसे आयोजनों को सराहा और कहा कि खिलाड़ियों को लगातार मेहनत करने की जरूरत है। उन्हें बढ़िया प्लेटफार्म मिला है। इसलिए वो प्रैक्टिस पर फोकस करें। रोज प्रैक्टिस करें।

89 साल के हो चुके पूर्व ओलंपियन एनसी देव ने कहा कि जब 1959 में मैंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था, तब देश की स्थिति अलग थी। आज जब छोटे-छोटे बच्चों को अपने सामने देख रहा रहा हूं तो मुझे मेरा बचपन याद आ रहा है। उन्होंने सभी बच्चों से निरंतर प्रैक्टिस करते रहने की अपील की।

लायंस क्लब जमशेदपुर की चेयरपर्सन पूर्वी घोष ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई तो जरूरी है ही, उनका मानसिक और शारीरिक विकास तभी हो सकेगा, जब वे खेल पर फोकस करेंगे। उन्होंने आयोजकों को इस तरह के आयोजन के लिए बधाई दी।

बाल मेला को सफल बनाने में स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी आशुतोष राय, सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह, रिकेंदु रंजन केशरी, अशोक कुमार, राजेश सिन्हा, आदित्य मुखर्जी, विनीत, सन्नी सिंह, आदि ने महती भूमिका निभाई। मंच संचालन वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक श्याम कुमार शर्मा ने किया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता

कबड्डी (बालक वर्ग) में प्रथम-बीपीएम, बर्मा माइंस-दूसरा-जुस्को साउथ पार्क, तीसरा-जेवियर पब्लिक स्कूल, छोटा गोविंदपुर।

कबड्डी (बालिका वर्ग) में प्रथम-हरिजन मध्य विद्यालय, भालूबाशा, दूसरा-बीपीएम बर्मामाइंस, तीसरा-पीपुल्स एकेडमी बाराद्वारी।

मटकी दौड़ (सीनियर बालिका वर्ग) में प्रथम-नेहा कुमारी, जेवियर पब्लिक स्कू, दूसरा-शर्मिष्ठा सिंह, इनकैब केपीएस, तीसरा-प्रिया श्रीवास्तव, जेवियर पब्लिक स्कूल।

एक पैर की दौड़ (बालिका वर्ग) में प्रथम-अंकिता मोहंती, जुस्को स्कूल, साउथ पार्क, दूसरा-श्रेया कुमारी, एनएचईएस, तीसरा-खुशबू कुमारी, हरिजन स्कूल भालूबाशा।

एक पैर की दौड़ (बालक वर्ग) में प्रथम-हिमांशु कुमार, जेवियर पब्लिक स्कूल, दूसरा-दिनेश सिंह, विवेक विद्यालय, तीसरा-युवराज रविदास, बीणापाणि पाठशाला

गोला फेंक (सीनियर ब्वॉयज)

प्रथम-आर्यन कुमार, विवेक विद्यालय, दूसरा-ऋषभ पांडेय, विवेक विद्यालय, तीसरा-अश्विनी सिंह, नेताजी हाईस्कूल

बास्केटबॉल (बालिका वर्ग)

प्रथम-एलआईएस स्कूल, टेल्को, दूसरा-आरकेएमएस, सिदगोड़ा, तीसरा-बीएसएसपीसीडब्ल्यू, सोनारी

बास्केटबॉल (बालक वर्ग)

प्रथम-आरकेएमएस, सिदगोड़ा, दूसरा-एसडीएसएम, तीसरा-एलआईएस, टेल्को

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

प्रथम-स्मृति शाहा, दूसरा-चीना मोहंती, तीसरा-पुष्पा कुमारी

50 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग)

प्रथम-सोनम कुमारी, हरिजन स्कूल, भालूबाशा, दूसरा-बेला महतो, पीपुल्स एकेडमी, बाराद्वारी, तीसरा-राधा कुमारी, हरिजन स्कूल, भालूबाशा।

50 मीटर दौड़ (बालक वर्ग)

प्रथम-घनश्याम गोरसोड़ा, इनकैब केपीएस स्कूल, दूसरा-अंशु कुमार, विवेक विद्यालय, तीसरा-अनुराग यादव, एमएस हरिजन स्कूल, भालूबाशा।

Tamishree Mukherjee
Published by
Tamishree Mukherjee

Recent Posts

  • ऑफबीट

ATM से निकले कटे-फटे नोट तो क्या करें? जाने RBI के नियम

सोशल संवाद / डेस्क : कटे – फटे नोट मार्केट में चलते नहीं है। परंतु…

1 day ago
  • समाचार

शोक संदेश – ओडिशा के निर्वतमान राज्यपाल रघुवर दास की बड़ी बहन प्रेमबती देवी का निधन

सोशल संवाद / डेस्क : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री, ओडिशा के निर्वतमान राज्यपाल रघुवर दास…

2 days ago
  • समाचार

जमशेदपुर में सोमवार रात बिष्टुपुर क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर में नए साल के जश्न को सुरक्षित और व्यवस्थित…

2 days ago
  • समाचार

मानगो वसुन्धरा एस्टेट में शिवकथा के पांचवे दिन महाराज ने बेल पत्र की महिमा का किया बखान

सोशल संवाद / जमशेदपुर: मानगो एनएच 33 स्थित वसुन्धरा एस्टेट में चल रहे श्री शिवकथा…

2 days ago
  • समाचार

जमशेदपुर हॉर्टिकल्चरल सोसायटी ने 34वें वार्षिक फूल प्रदर्शनी और 41वें अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन का आयोजन किया

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर हॉर्टिकल्चरल सोसायटी ने टाटा स्टील UISL के सहयोग और…

2 days ago
  • समाचार

Mr. Tarun Huria Assumes Charge as Divisional Railway Manager of Chakradharpur Division, South Eastern Railway

Social Samvad / Desk : Mr. Tarun Huria has officially taken over as the Divisional…

3 days ago