सोशल संवाद / बड़बिल ( एपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बड़बिल -जोड़ा प्रखंड कार्यालय के सभागार मे राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में अतिथि के रुप में अरूणिमा साहु -प्रखंड विकास पदाधिकारी जोड़ा, कविन्द्र नायक -प्रखंड अध्यक्ष जोड़ा ,अगनू माहंतो -सासंद प्रतिनिधि, पुरना चरण नायक विधायक प्रतिनिधि, शशि कांत खिलार -जिला पार्षद 26न. जोन आदि के साथ अनेको गणमान्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : आतंकवाद का हर स्तर पर विरोध करना हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी : सुधीर कुमार पप्पू
कार्यक्रम में जोड़ा प्रखंड के 15 ग्रामपंचायत में सबसे अब्बल नंबर पर बालागोड़ा ग्रामपंचायत रहा। वित्तीय वर्ष 2024-2025 में राज्य वित योजनाओं के क्रियान्वयन में जोड़ा प्रखंड में नंबर वन रहा। बालागोड़ा ग्रामपंचायत के बेहतरीन कार्यों के लिए सरपंच गौरी खुटिया को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।