---Advertisement---

Balaji Infrastructure Accident: सन्नी यादव के परिजनों को 8 लाख मुआवजा दिलाने में सफलता हासिल

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Balaji Infrastructure Accident Success achieved today

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: किताडीह मनसा मंदिर निवासी सन्नी यादव के Balaji Infrastructure में असामयिक निधन के बाद उनके परिजनों को न्याय दिलाने के लिए स्थानीय स्तर पर सशक्त पहल की गई, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है। सन्नी यादव गम्हाड़ीया स्थित निर्माणाधीन बालाजी इंफ्राटेक्चर कंपनी में कार्यरत थे, जहां काम के दौरान उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने को लेकर लगातार संघर्ष जारी था।

 यह भी पढ़ें: सांसद विद्युत महतो ने रेल मंत्री से की मुलाकात, ओवरब्रिज व ट्रेनों पर रखी प्रमुख मांगें

शुरुआत में कंपनी के प्रोपराइटर विशाल राज की ओर से मुआवजे के मामले में टालमटोल का रवैया अपनाया गया, लेकिन इस पर सख्त रुख अपनाते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री नितीश कुशवाहा ने परिजनों की ओर से लगातार दबाव बनाया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पीड़ित परिवार के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लगातार दबाव और सशक्त नेतृत्व के बाद आखिरकार कंपनी प्रबंधन को झुकना पड़ा और पीड़ित परिवार को कुल 8 लाख रुपये का मुआवजा देने पर सहमति बनी। मौके पर 6 लाख रुपये नगद तथा 2 लाख रुपये चेक के माध्यम से भुगतान कराया गया, जिससे परिजनों को बड़ी राहत मिली।

इस दौरान घाघीडीह मंडल अध्यक्ष श्री आनंद कुमार, भाजपा युवा नेता चिंटू सिंह, कृष्णकांत राय, विकास यादव, अजय कुमार, पवन सिंह, संतोष सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि मजदूरों और आम नागरिकों के अधिकारों के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर आंदोलन व कानूनी कार्रवाई का रास्ता भी अपनाया जाएगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---